IND vs AUS T20 Series: भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों में गेंदबाजी पर भड़के गावस्कर, बताया चिंता का विषय

भारत के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों में गेंदबाजी पर नाराजगी जाहिर की है. भुवनेश्वर ने पिछले कुछ मैच में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं. गावस्कर ने इसे भारत के लिए ‘वास्तविक चिंता' बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 2:30 PM

IND vs AUS T20 Series: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी. मोहाली में खेले गए पहले टी20 में इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों के बड़े स्कोर को चार गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन भारत के लिए ‘वास्तविक चिंता’ है.

भुवनेश्वर कुमार चिंता का विषय

भुवनेश्वर ने पिछले कुछ मैच में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं. मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दिए जिससे आस्ट्रेलिया 209 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा. गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. उदाहरण के लिए, वहां 19वां ओवर, वह वास्तविक चिंता का विषय है.’ उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहा है. उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में 18 गेंद में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं.’ यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं. उसके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंद में 35 से 36 रन देगा. यह वास्तव में चिंता का विषय है.’

Also Read: Women’s T20 Asia Cup 2022: हरमनप्रीत कौर करेगी भारतीय टीम का नेतृत्व, 7 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंत
जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी: गावस्कर

पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत अच्छे स्कोर का बचाव करने में भी सफल नहीं हो पा रहा लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी. बुमराह इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद से ही बाहर हैं क्योंकि वह पीठ की पुरानी चोट से उबर रहे थे. गावस्कर ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि यह उन क्षेत्रों में से एक रहा है जहां भारत को नुकसान उठाना पड़ा है. वे अच्छे स्कोर का बचाव करने में भी सक्षम नहीं हैं.’ (भाषा इनपुट)

Next Article

Exit mobile version