Loading election data...

IND vs AUS T20 Series: क्या बारिश में धुल जाएगा दूसरा टी20 मैच? यहां जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मुकाबला आज नागपुर के वीसीए स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. वहीं टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होगा. डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम को पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 9:15 AM
an image

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (23 सितंबर) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टी20 मुकाबला जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है. वहीं भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज जीतने की उम्मीद बनाये रखना चाहेगी जबकी ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. वहीं इस टी20 मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या रहेगा मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

पहले टी20 में खराब गेंदबाजी के कारण झेलनी पड़ी थी हार

टीम इंडिया के लिए दूसरा टी-20 मैच करो या मरो का मुकाबला होगा. डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम को पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारत के सभी अनुभवी गेंदबाज फेल साबित हुए थे. वहीं बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली विफल रहे. जबकि केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों की खराब प्रदर्शन के कारण इस मैच में हार झेलना पड़ा. यदि टीम मैच हारती है तो वह सीरीज गंवा देगी. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फिट होने की खबर है और वह इस मैच में वापसी कर सकते हैं.

Also Read: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार, सूर्यकुमार बोले- चिंता की कोई बात नहीं
IND vs AUS T20 Series: वेदर रिपोर्ट

मैच के दिन नागपुर में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की भी संभावना काफी ज्यादा है. बारिश इस मैच में क्रिकेट फैंस का मजा बिगाड़ सकती है. यहां बारिश का अनुमान 65 प्रतिशत है. वहीं हवा की गति लगभग 15 किमी/घंटा रहेगी. बता दें कि नागपुर में गुरुवार शाम को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही थी.

IND vs AUS T20 Series: पिच रिपोर्ट

नागपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल सपाट होने की उम्मीद है. यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में स्विंग के कारण मदद मिल सकती है. आमतौर पर पहली पारी में बल्लेबाजी आसान होती है. दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है. पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 128 है. इस पिच पर अबतक खेले गए 11 मैचों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

Also Read: IND vs AUS: हैदराबाद में तीसरे T20 मैच के टिकट खरीद में मची भगदड़, पुलिस लाठीचार्ज में चार घायल
IND vs AUS T20 Series: भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.

Also Read: Road Safety World Series: सचिन की तूफानी पारी से इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 40 रनों से दी मात

Exit mobile version