IND vs AUS: साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई उतार-चढ़ाव आए. टेस्ट क्रिकेट में साल की शानदार शुरुआत में टीम ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर की. इसके बाद कुछ बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, साल का अंत भारत के लिए बेहद खराब रहा. भारत ने साल के अपने आखिरी आठ टेस्ट मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. 12 साल में भारत पहली बार कीवियों से घर में हारा. इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से करारी हार मिली. इस हार ने भारत को 46 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा दिया.
46 पहले टीम इंडिया को मिली थी ऐसी करारी हार
यह 46 साल में पहली बार हुआ जब भारत ने लगातार दो सीरीज में तीन-तीन मैच गंवाए. यह दर्शाता है कि भारतीय टीम के लिए इस तरह से लगातार दो सीरीज हारना कितना दुर्लभ है. भारत ने 1976-77 में घर पर इंग्लैंड की मेजबानी की थी, जिसमें उसे घरेलू मैदान पर 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 1977-78 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. वहां एक कमजोर कंगारू टीम से भारत को 3-2 से सीरीज में हार मिली.
यह भी पढ़ें…
‘शुभमन गिल ने क्या योगदान दिया?’ पूर्व भारतीय स्टार ने प्रदर्शन पर उठाए सवाल
Champions Trophy 2025: इस दिन होगी टीम की घोषणा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल नहीं होंगे उपकप्तान
2014-15 में विराट कोहली ने बचाई थी लाज
इसके बाद यह पहला मौका है कि जब भारत ने इतने मैच गंवाए हैं और लगातार दो सीरीज में बुरी हार का सामना करना पड़ा है. भारत 2014-15 में भी इस स्थिति के काफी करीब पहुंच गया था, जब उसने इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से सीरीज गंवा दी थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया गया और सीरीज के पहले दो मैच हार गया. हालांकि, विराट कोहली के जादू की बदौलत भारत दो मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा और इस अनचाहे नतीजे से बाल-बाल बच गया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भारत हुआ बाहर
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर दिया. इसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों ने कप्तान के संन्यास की बातें शुरू कर दी, जबकि कइयों ने गंभीर को एक कोच के रूप में पूरी तरह नाकाम बताया. टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में गंभीर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.