Indian Team Record in Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चार टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है. इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में भी टीम को दिल्ली में जीत मिली थी. हालांकि दो हार के बाद कंगारू टीम ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और भारत को पटखनी दी थी. इस मुकाबले के बाद अब अहमदाबाद में दोनों के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की भारतीय टीम का अहमदाबाद में कैसा रिकॉर्ड रहा है.
भारतीय टीम ने अहमदाबाद में 1983 से अबतक 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इन 14 मुकाबले में टीम इंडिया को 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं 6 मुकाबले यहां ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम को यहां 2 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है. हालांकि टीम को यह हार 1983 में वेस्टइंडीज से और 2008 में दक्षिण अफ्रीका से मिली है. 2008 के बाद टीम इंडिया अहमदाबाद में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. टीम उसके बाद से अभी तक 5 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है. जहां भारतीय टीम को 3 मैच में जीत मिली है वहीं दो मुकाबले ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम आखिरी बार इस मैदान पर 2021 मार्च में उतरी थी. उस समय टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 1 पारी और 25 रन से मात दी थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें टेस्ट के लिए अहमदाबाद में भिड़ेगी. अबतक इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. वहीं यह मुकाबला दोनों देशों के लिए बहुत खास होने वाला है. दरअसल इस मुकाबले को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज पहुंचने वाले हैं.