IND vs AUS: भारतीय टीम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

भारतीय टीम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पर बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में खेलने उतरी.

By Anant Narayan Shukla | December 27, 2024 8:28 AM
an image

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे. दरअसल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में देर रात निधन हो गया. 26 दिसंबर की रात उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन के बाद विश्व भर से शोक संवेदनाएं आ रही हैं. टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. भारतीय टीम ने भी अपने पूर्व पीएम के निधन पर बांह पर काली पट्टी बांधकर श्रद्धंजलि दी. दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम को लीड करते हुए बांह पर काला बैंड बांधकर आए.

पूर्व खिलाड़ियों ने भी व्यक्त कीं संवेदनाएं

डॉ. मनमोहन सिंह को गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था. वे 92 साल के थे. वे 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इससे पहले डॉ सिंह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके थे. उनके निधन से संपूर्ण देश में शोक की लहर है. भारत सरकार ने सभी निर्धारित सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करते हुए 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “पूर्व प्रधान मंत्री, एक संपूर्ण सज्जन व्यक्ति और एक दूरदर्शी नेता, डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं. संकट के समय में उनका शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक से निपटने की उनकी क्षमता उन्हें वास्तव में अलग करती थी. भारत की क्षमता में उनका अटूट विश्वास था. राष्ट्र डॉ. साहब को उनके योगदान के लिए सदैव याद रखेगा। उनके परिवार और रिश्तेदारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ.

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सिंह ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मैं अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में अब तक का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. आज दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पूरा दबदबा बना लिया है. दिग्गज बल्लेबाज स्टीन स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11वां शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड बना दिया है. पहले दिन भारत ने 6 विकेट लिए थे. जबकि दूसरे दिन भारत लंच तक केवल एक विकेट ले पाया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं.

चौथे टेस्ट में दांव पर है दोनों टीमों की किस्मत

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी पर हैं. पहला टेस्ट मैच भारत ने 295 रनों से जीता था, तो दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. जबकि ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. चौथे टेस्ट मैच में दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. जहां भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दांव पर लगा है तो ऑस्ट्रेलिया पिछले चार बार से इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाया है.

Exit mobile version