9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया को पांच गेंदबाजों के साथ करना चाहिए प्रयोग, पूर्व कप्तान मार्क टेलर की सलाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि भारत दौरे पर टीम में पांच गेंदबाज को शामिल किया जाना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया को मार्च में करना है भारत दौरा. टेलर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट चटकाने के लिए ज्यादा गेंदबाजों की जरूरत होगी, ऐसे में पांच गेंदबाज जरूरी हो जाते हैं.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर चाहते हैं कि भारत दौरे से पहले पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम को बुधवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के विकल्प को भी आजमाना चाहिए. भारत दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फरवरी-मार्च में चार टेस्ट खेले जायेंगे. सिडनी में अंतिम टेस्ट से पहले मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी हुई है जिससे उनके पास कुछ अन्य विकल्प आजमाने का मौका हो सकता है.

एलेक्स कैरी को छठे नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

मार्क टेलर ने ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से कहा कि उनके पास सिडनी में कुछ चीजें आजमाने का मौका है. मैं जानता हूं कि लोग कहते हैं कि आपको टेस्ट मैचों में नयी चीजें नहीं आजमानी चाहिए लेकिन कैमरून ग्रीन नहीं खेल रहा है तो मैं वास्तव में एलेक्स कैरी को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा और ऑस्ट्रेलिया को पांच गेंदबाजों को चुनना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे गेंद से दबदबा बना सकते हैं और अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों पर निर्भर रह सकते हैं और कैरी भी टेस्ट मैच जीतने के लिये काफी रन बनाये.

20 विकेट लेने के लिए ज्यादा गेंदबाजों की जरूरत

मेलबर्न में बड़ी जीत के दौरान मिशेल स्टार्क और ग्रीन की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया ने टीम में मैथ्यू रेनशॉ और एशटन एगर को शामिल किया है. टेलर ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके पास जो गेंदबाजी विकल्प हैं, जो भी तेज गेंदबाज खेलें, आपके पास 20 विकेट झटकने के लिये काफी गेंदबाज होने चाहिए. दक्षिण अफ्रीका ने मेलबर्न में अंतिम पारी में केवल 200 रन बनाये तो उनकी बल्लेबाजी इस समय कमजोर है.

Also Read: IND vs AUS Test: भारत दौरे से पहले अभ्यास मैच की जरूरत नहीं, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने कही यह बात
WTC प्वाइंट टेबल में टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने कहा कि इसलिए मैं चाहूंगा कि आप गेंद से आक्रमण करो और फिर पांच विशेषज्ञ बल्लेबाजों की मदद से काफी रन जुटाओ. ऑस्ट्रेलिया इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर चल रहा है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारत का दौरा करेगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा तीन वनडे मैच भी खेलने हैं. पहला टेस्ट 9 फरवरी से शुरू होगा. जबकि पहला वनडे 17 मार्च को खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें