21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सीरीज बीच में ही छोड़ स्वदेश रवाना हुए, जानें कारण

India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण स्वदेश लौट गये हैं. हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले उनके वापस आने की उम्मीद है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी है. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में स्वदेश लौट गये हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने गंभीर पारिवारिक बीमारी के कारण रविवार को सिडनी के लिए उड़ान भरी. हालांकि, देश के शीर्ष क्रिकेट निकाय ने यह भी कहा कि कमिंस के एक मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले लौटने की उम्मीद है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पैट कमिंस गंभीर पारिवारिक बीमारी के कारण निजी कारणों से स्वदेश लौट आये हैं. वह इंदौर में तीसरे टेस्ट की तैयारी में फिर से शामिल होने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत लौट आयेंगे. हम मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने के लिए कहते हैं.

Also Read: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने एक पारी में चटकाये 7 विकेट, 5 को किया बोल्ड, 21 साल बाद हुआ ऐसा
दो टेस्ट मैच जीत चुका है भारत

दोनों टीमों के बीच चल रही टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने नागपुर में पहला टेस्ट एक पारी और 132 रनों से जीता और दूसरा मैच नयी दिल्ली में 6 विकेट से जीता. कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया को रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की भारतीय स्पिन जोड़ी ने दोनों मैचों में हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. जडेजा ने दूसरे मैच की दोनों पारियों में 10 विकेट चटकाये हैं.

जयदेव उनादकट वनडे टीम में भी शामिल

दूसरी ओर, बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट के साथ-साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी है. मेजबान टीम ने रविवार को मेहमान टीम के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. जयदेव उनादकट, जिन्हें रणजी ट्रॉफी फाइनल में भाग लेने के लिए टीम से रिलीज किया गया था, शेष टेस्ट के लिए टीम में वापस आ गए हैं, और उन्हें एकदिवसीय टीम में भी शामिल किया गया है. खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल को टीम में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें