IND vs AUS: भारत दौरे के लिये आस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड का ऐलान, मरफी नया चेहरा, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Australia Squad for India Tour: फरवरी-मार्च में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 खिलाड़ियों की टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस स्क्वाड में टॉड मरफी समेत चार स्पिन गेंदबाजों जगह दी है.

By Sanjeet Kumar | January 11, 2023 2:30 PM
an image

Australia Squad for India Tour: ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत दौर पर आएगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को 18 सदस्सीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बता दें कि भारत दौरे के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में स्पिनरों को तरजीह दी गई है. टीम ने टर्निंग पिचों को ध्यान में रखते हुए चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है. तो आइए जानते हैं क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने अपने इस स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को जगह दी है.

ऑस्ट्रेलिया ने चार स्पिन गेंदबाजों को किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने इस स्क्वाड में चार स्पिन गेंदबाजों जगह दी है. अब तक सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले आफ स्पिनर टॉड मरफी टीम में नया चेहरा होंगे. विक्टोरिया के 22 वर्ष के मरफी के अलावा स्पिनर एश्टोन एगर, मिशेल स्वीपसन, नाथन लियोन आस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में हैं. टेस्ट टीम में 3 साल बाद बैटर पीटर हैंड्सकॉम्ब की वापसी हुई है. हैंड्सकॉम्ब को घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट सीरीज कके लिए शामिल किया गया है. वहीं ऊंगली की चोट के कारण मिशेल स्टार्क नागपुर में पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. ऊंगली के फ्रेक्चर से उबरने की कोशिशों में जुटे हरफनमौला कैमरन ग्रीन भी टीम में हैं.


भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

गौरतलब है कि आस्ट्रेलियाई टीम की नजरें 2004 के बाद भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर टिकी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में, दूसरा 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में, तीसरा एक से पांच मार्च तक धर्मशाला में और चौथा 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जायेगा.

Also Read: IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अपने आक्रामक पारी से खुश विराट कोहली, कहा- ‘हर मैच को अपने आखिरी मैच की तरह खेलो’
आस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंडस्कांब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर

Exit mobile version