Loading election data...

IND vs AUS Test: रविचंद्रन अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच मैदान में हुई नोक-झोंक, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दिन पलड़ा भारत के पक्ष में रहा. मैदान पर रविचंद्रन अश्विन और मार्नस लाबुशेन के बीच हल्की नोक-झोंक हुई. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. भारत ने पहले दिन कंगारुओं को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | February 9, 2023 9:15 PM

भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को आज पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो रन पर दो विकेट था. ऐसे में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. लाबुशेन ने 49 रनों की पारी भी खेली और रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. इससे पहले ही रविचंद्रन अश्विन और लाबुशेन के बीच इशारों-इशारों में कुछ बात हुई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

जडेजा ने चटकाये 5 विकेट

लाबुशेन और स्मिथ ने रवींद्र जडेजा, अक्सर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन तिकड़ी के खिलाफ बहादुरी से संघर्ष किया. तीनों स्पिनरों ने संयुक्त रूप से 22 ओवर फेंके लेकिन पहले दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/2 पर पहुंच गया. नागपुर की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा स्पिन नहीं मिल रही थी. ऐसे में बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Also Read: IND vs AUS: सर जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, अपने फिरकी से 5 कंगारुओं का किया शिकार
अश्विन और लाबुशेन में हुई इशारों-इशारों में नोक-झोंक

23वें ओवर में आर अश्विन की एक गेंद लाबुशेन की जांघ पर लगी. गेंद फुल पिच हो गयी थी, लेकिन जैसे ही लेबुस्चगने ने इसका बचाव करने की कोशिश की, गेंद उछली और बल्लेबाज की बाईं जांघ पर जा लगी. इसके तुरंत बाद, अश्विन ने लाबुशेन की ओर इशारा किया और उन्हें अपनी स्पिन से सावधान रहने की चेतावनी दी. जवाब में लाबुशेन ने भी कुछ शब्दों का प्रयोग किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/Anna24GhanteCh2/status/1623568236301398018
भारत ने बना लिये हैं 77 रन

स्मिथ और लाबुशेन ने पारी को काफी संभालने का प्रयास किया, लेकिन लाबुशेन जडेजा की गेंद को पढ़ नहीं पाये और विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों में कैच थमा बैठे. बाद में रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गये. जडेजा ने पहले दिन पांच विकेट चटकाकर मेहमान टीम के लिए खतरा पैदा किया. भारत ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version