IND vs AUS Test: रोहित शर्मा के शतक और जडेजा – अक्षर के अर्धशतक से भारत मजबूत स्थिति में, 144 रनों की बढ़त

India vs Australia Test Series: कप्तान रोहित शर्मा के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ दिया है. इससे भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. टीम इंडिया ने पहली पारी में अब तक 144 रनों की बढ़त बना ली है, जबकि तीन विकेट अब भी बरकरार हैं.

By Agency | February 10, 2023 6:12 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने मैच पर पकड़ बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा के शतक और रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने 144 रनों की बढ़त बना ली है. शतक जड़ने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. वह एक मात्र ऐसे भारतीय कप्तान बन गये हैं, जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है. भारत अब तक सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बना चुका है.

जडेजा ने पहली पारी में चटकाये 5 विकेट

आस्ट्रेलियाई पारी के पांच विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा 66 रन और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने आठवें विकेट की अटूट साझेदारी में 81 रन जोड़ लिये हैं. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाये थे. जवाब में भारत ने अब तक 144 रन की बढ़त बना ली है जबकि क्रीज पर दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत नहीं आ रही. ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण कर रहे स्पिनर टॉड मरफी ने 36 ओवर में 82 रन देकर पांच विकेट चटकाये लेकिन बाकी गेंदबाजों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी.

Also Read: Rohit Sharma Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
स्मिथ ने छोड़ा जडेजा का कैच

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले स्टीव स्मिथ ने नाथन लियोन की गेंद पर जडेजा का कैच टपकाकर ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें और बढ़ा दी. जडेजा ने 170 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में नौ चौके लगाये जबकि अक्षर ने 102 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े. इससे पहले भारत ने कल के स्कोर एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया था. धीमी पिच पर जहां दूसरे भारतीय बल्लेबाजों के लिये रन बनाना मुश्किल हो रहा था, वहीं रोहित ने बेहद संयम के साथ खेलते हुए 120 रन बनाये.

रोहित ने जड़ा शानदार शतक

उनका यह शतक उतना ही शानदार था जितना चेन्नई में 2021 में खेली गयी 161 रन की पारी थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों लियोन और मरफी को बखूबी खेला. रोहित ने 171 गेंद में अपना शतक पूरा किया और 212 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाये. उनकी पारी की सबसे बड़ी खूबी यह रही कि वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे. उन्होंने तिहरे अंक तक पहुंचने की हड़बड़ी नहीं दिखायी. मरफी को एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेलकर उन्होंने शतक पूरा किया. शतक लगाने के बाद ना ही उछलकर जश्न मनाया, ना ही कुछ कहा और ना ही हेलमेट उतारकर अभिवादन किया. उन्होंने बस एक बार ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा.

Also Read: रवींद्र जडेजा ने की ‘बॉल टेंपरिंग’ ? उंगली पर क्या लगया था, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दिया जवाब
पैट कमिंस ने रोहित को किया बोल्ड

रोहित चाय के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं पदार्पण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (आठ) के रूप में मरफी ने पांचवां विकेट लिया. इससे पहले विराट कोहली (12 रन) और सूर्यकुमार यादव (आठ रन) दूसरे सत्र में सस्ते में आउट हो गये. कोहली को मरफी ने लेग स्टम्प के बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कारी के हाथों लपकवाया. वहीं अपना पहला टेस्ट खेल रहे सूर्यकुमार को लियोन ने आउट किया. भारत ने सुबह के सत्र में रविचंद्रन अश्विन (23) और चेतेश्वर पुजारा (सात) के विकेट गंवाये.

Exit mobile version