नागपुर : चोट से वापसी करने के बाद रवींद्र जडेजा ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन अपनी फिरकी का जादू बिखेरा. जडेजा के पांच विकेट के प्रदर्शन से भारत ने कंगारुओं को 177 रनों पर रोक दिया. भारत ने पहले दिन मैच पर पकड़ बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहले दिन एक विकेट पर 77 रन बना लिये हैं. रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाये.
आज पहले दिन रवींद्र जडेजा ने अपनी हथेली पर एक मरहम लगाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जाए जो इसे बॉल टेम्परिंग से जोड़कर कमेंट किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई पोस्ट किये जा रहे हैं. बता दें कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर 2018 में बॉल टेम्परिंग मामले में फंस चुके हैं और दोषी पाये जाने के बाद लंबे समय तक उन्हें क्रिकेट से दूर भी रखा गया था.
Also Read: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को किया 177 पर ढेर, रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें जडेजा को अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते और रगड़ते हुए दिखा रहे थे. इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं. जब एक प्रशंसक ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो फुटेज को साझा किया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने उन्होंने जवाब दिया, ‘दिलचस्प’.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह ‘उंगली में दर्द से राहत के लिए मरहम’ था. हालांकि बात करें तो यह बेहद बेवकूफी वाला आरोप है. टीम इंडिया के स्पिनरों ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को नाकों चने चबवा दिये. ऑस्ट्रेलिया अपना यह हस्र बर्दास्त नहीं कर पा रही है. जडेजा ने आज के मुकाबले के बाद कहा भी कि पिच से ज्यादा टर्न नहीं मिल रही थी तो विकेटों पर गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान किया और सफलता हासिल की.