IND vs AUS Test: टीम इंडिया से जुड़े रवींद्र जडेजा, नेट पर जमकर बहाया पसीना, नंबर वन बनने के लिए तैयार है भारत
India vs Australia Test Series, भारतीय टीम तैयारी में जुट गयी है. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नेट पर जमकर पसीना बहाया है. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अभ्यास किया है. शुभमन गिल और केएल राहुल भी नेट पर बल्लेबाजी अभ्यास करते देखे गये.
लंबे समय बाद वापसी करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व शुक्रवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. उन्होंने गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी का भी पर्याप्त समय दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने ओल्ड सिविल लाइन्स मैदान पर दो अलग-अलग सत्रों में अभ्यास किया. घुटने के आपरेशन के कारण लगभग पांच महीने से बाहर चल रहे जडेजा ने हाल में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में वापसी की है.
रणजी में जडेजा ने बिखेरा जलवा
टीम की कप्तानी करते हुए रवींद्र जडेजा ने उस मैच में सात विकेट चटकाये थे. अभ्यास के दौरान जडेजा ने पहले सत्र में पर्याप्त समय तक गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया. चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट और उमेश यादव को छोड़कर अधिकतर खिलाड़ी सीमित ओवरों के मैच खेलकर आये हैं, ऐसे में राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाला टीम प्रबंधन चाहता है कि जामथा के वीसीए स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व प्रत्येक खिलाड़ी को अभ्यास का पर्याप्त मौका मिले.
Also Read: रवींद्र जडेजा 6 महीने बाद मैदान पर वापसी को तैयार, सौराष्ट्र ने बनाया टीम का कप्तान, नेट पर जमकर बहाया पसीना
दो ग्रुप में टीम ने किया अभ्यास
पहले बैच ने सुबह ढाई घंटे तक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जबकि दूसरे बैच ने दोपहर बाद अभ्यास किया. भारतीय टीम के 16 सदस्यों के अलावा चार नेट गेंदबाजों राहुल चाहर (राजस्थान), वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवास साई किशोर (दोनों तमिलनाडु) और सौरभ कुमार (उत्तर प्रदेश) ने अभ्यास में हिस्सा लिया. यह समझा जाता है कि भारत नाथन लियोन, मिशेल स्वैपसन और बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर से निबटने की तैयारी कर रहा है.
And the practice continues….#INDvAUS https://t.co/qwRUSxcLBY pic.twitter.com/5mECrOjWiG
— BCCI (@BCCI) February 3, 2023
8 स्पिनरों ने कराया अभ्यास
अभ्यास के लिए उन राज्यों के स्पिनर बुलाये गये हैं जिनकी टीमें रणजी ट्रॉफी से बाहर हो गयी हैं. इन चार स्पिनरों के अलावा चार स्पिनर मुख्य टीम में शामिल हैं. इस तरह से भारतीय टीम आठ स्पिनरों के साथ अभ्यास कर रही है. श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण बाहर हैं और ऐसे में केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम के मुख्य गेंदबाजों और नेट्स पर थ्रोडाउन पर अभ्यास किया.
भाषा इनपुट के साथ