IND vs AUS: टीम इंडिया की हार पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हुआ पिच
India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा फूटा है. महान सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन पर पिच को हावी होने दिया और संघर्ष करने की अपनी प्रवृति छोड़ दी.
इंदौर : महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाजों की जमकर आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके दिमाग में पिच हावी रहा. पहली गेंद से ही स्पिनरों की मददगार पिच पर भारतीय टीम दोनों पारियों में महज 109 और 163 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीसरे दिन ही नौ विकेट से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
सुनील गावस्कर ने कही यह बात
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, बल्लेबाजों ने वास्तव में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया. अगर आप भारतीय विकेट पतन को देखेंगे तो आप पायेंगे कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी गलती से विकेट गंवाये. वे कुछ ऐसे शॉट खेल रहे थे जिससे लग रहा था कि उन्होंने पहले से अनुमान लगा लिया हो कि पिच से गेंद किस तरह से आयेगी. गावस्कर ने कहा कि अगर आप देखें तो भारतीय बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी रही है क्योंकि रोहित शर्मा के अलावा पहले दो मैचों में उन्होंने रन नहीं बनाये हैं.
Also Read: टीम इंडिया को ये दो खिताब जीतते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने किया खास अनुरोध
नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने जड़ा था शतक
उन्होंने कहा कि रोहित ने नागपुर में शानदार शतक जड़ा था. जब आपके खाते में कम रन होते हैं, तो बल्लेबाजी में थोड़ी अस्थिरता होती है. वे पिच पर गेंद के करीब नहीं पहुंच पा रहे थे. उन्होंने पिच को अपने ऊपर हावी होने दिया. यह वह पिच थी जो वास्तव में पहली पारी में ही उनके दिमाग हावी होने लगी थी. दूसरी पारी में यह असर और ज्यादा था. दो मैचों में गेंदबाजों के दम पर जीतने वाली टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में पूरी तरह बेबस दिखी.
पुजारा ने जड़ा अर्धशतक
दूसरी पारी की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को चुनौती नहीं दे पाया. दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 8 विकेट चटकाये. उन्होंने पुजारा के अलावा हर भारतीय बल्लेबाज को परेशान किया. भारत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रन का लक्ष्य दे पाया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने संयम का परिचय देते हुए तीसरे दिन केवल एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और टीम इंडिया को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.