23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में होगी इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी! कमिंस ने दिए संकेत

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को अपना अगला मुकाबला गाबा में खेलना है. भारत के खिलाफ एक खतरनाक गेंदबाज की वापसी हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस बात के संकेत दिए हैं.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एडिलेड ओवल में भारत पर 10 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. ऑस्ट्रेलिया की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को जाता है. कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के हमले का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. मेहमान टीम पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में 175 रन पर आउट हो गई. भारत का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया. अब तीसरे टेस्ट में एक और खतरनाक तेज गेंदबाज की वापसी होने वाली है.

IND vs AUS: जोस हेजलवुड की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलियाई फैंस अब भी अपने स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी का इंतजार कर रहे होंगे, जो पर्थ टेस्ट में चोटिल हो गए थे. हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट अपने नाम किए थे. भारत की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे, जिसमें भारत 150 के स्कोर पर ढेर हो गया था. यह गेंदबाज चोट के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गया था. जीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पैट कमिंस ने अपने हेजलवुड के बारे में सकारात्मक जानकारी दी.

IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड के बीच आखिर हुआ क्या था, कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी

IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड पर ICC कर सकता है कार्रवाई, एडिलेड में भिड़ गये थे दोनों खिलाड़ी

IND vs AUS: कमिंस ने हेजलवुड को लेकर कही यह बात

कमिंस ने कहा, “जोश हेजलवुड को कल गेंदबाजी करनी होगी, इसलिए वह पूरी तरह से सही रास्ते पर है. वह कल गेंदबाजी करेंगे और फिर हमें वहां से आकलन करना होगा. अब तक सब कुछ योजना के अनुसार ही हुआ तो हमें पूरा विश्वास है कि वह ब्रिस्बेन के लिए ठीक रहेंगे. हमें अगले कुछ दिनों में और अधिक जानकारी मिलेगी.” कमिंस के बयान से ऐसा लगता है कि हेजलवुड गाबा टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं और यह टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है.

IND vs AUS: हेजलवुड की जगह आए बोलैंड ने किया कमाल

हेजलवुड पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें अगले मैच से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया. एडिलेड ओवल में बोलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में 5 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट लिए. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार गेंदबाज अब भी मिशेल स्टार्क की हैं. उन्होंने दो मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है. उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 6-48 के आंकड़े हासिल किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें