IND vs AUS: ट्रैविस हेड ने पत्नी को किए ऐसे इशारे, शतक जड़ने के बाद का वीडियो वायरल, देखें…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एडिलेड में भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया. अपना शतक उन्होंने अपने नवजात बच्चे को समर्पित किया. उन्होंने अपनी पत्नी की ओर देखते हुए इसका इशारा भी किया.
IND vs AUS: भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने तूफानी शतक जड़ दिया. उन्होंने सबसे तेज पिंक बॉल टेस्ट शतक का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. हेड 111 गेंद पर ही तीसरे अंक तक पहुंच गए. उन्होंने अपना यह शतक अपने छोटे बेटे और अपनी बेटी को समर्पित किया. उनकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ स्टैंड में मौजूद थी. उन्होंने बच्चे को गोद में उठाने का इशारा किया. हेड ने एडिलेड टेस्ट में 99.29 की स्ट्राइक रेट से 141 गेंदों पर 140 रन की बेजोड़ पारी खेली. उनकी पारी के दम पर मेजबान टीम ने भारत पर पहली पारी में 157 रनों की बढ़त ली.
IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हेड
शनिवार को अपने शतक के साथ ही ट्रैविस हेड डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस 30 साल के क्रिकटर के नाम अब पिंक बॉल टेस्ट में तीन शतक हैं. हेड के हमवतन मार्नस लाबुशेन डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट में चार शतकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. हेड का पिंक बॉल टेस्ट में पिछले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 112 गेंद पर था. शतक बनाने के बाद हेड ने अपनी पत्नी और नवजात शिशु की ओर एक खास इशारा, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
That's for baby Harrison!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
Another home-town ton for Travis Head! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/u4s6nV62RZ
Travis Head ने डे-नाइट टेस्ट में जड़ा सबसे तेज शतक, तोड़ दिया अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs AUS: बोल्ड होने के बाद सिराज से भिड़ गए ट्रैविस हेड, देखें वीडियो
IND vs AUS: भारत के खिलाफ शानदार रहा है हेड का रिकॉर्ड
ट्रैविस हेड का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 12 टेस्ट की 21 पारियों में 47.75 की औसत से 955 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन का है. भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में, हेड ने 29 मैचों की 38 पारियों में 44.42 की औसत से 1,555 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं. भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में अपनी पिछली दस पारियों में, हेड ने 8 मैचों में 72.80 की औसत से 728 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं.
IND vs AUS: भारत ने दूसरी पारी में गंवाए 5 विकेट
मैच की बात करें तो भारत पिछड़ता दिख रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए हैं. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 29 रन पीछे है. क्रीज पर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी मौजूद हैं, जिनपर अब सारा दारोमदार है. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 337 का स्कोर बनाया.