24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर उमेश यादव ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव के इस खास क्लब में की एंट्री

IND vs AUS, Umesh Yadav Records: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में भारत में खेलते हुए 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए.

IND vs AUS, Umesh Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अबतक दोनों ओर से गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया है. पहले भारतीय पारी 109 रनों पर सिमट गई वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर आलआउट हो गई. गुरुवार को शुरू हुए मैच के दूसरे दिन भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी गेंदो का कहर बरपाया और स्टार्क और टॉड मर्फी को पवेलियन की राह दिखाई. उमेश के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा. दरअसल, इस मुकाबले में उमेश ने भारत में गेंदबाजी करते हुए अपने 100 विकेट पूरे कर लिए.

स्टार्क बने उमेश के 100वें शिकार

इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. उमेश का भारत में 100वां शिकार मिचेल स्टार्क बने. तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के शुरूआत से ही उमेश यादव की गेंदें आग उगल रही थी. उन्होंने स्पेल के शुरूआत करने के साथ ही पहले मिचेल स्टार्क को बोल्ड किया. उनकी यह गेंद इतनी खतरनाक थी कि स्टार्क अपना बल्ला भी नहीं हिला सकें और विकेट हवा में उड़ती नजर आई. उमेश यादव का यह विकेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


कपिल औऱ जहीर के खास क्लब में शामिल हुए उमेश

उमेश यादव भारत में 100 विकेट पूरे करने के साथ कपिल देव और जहीर खान के खास क्लब में शामिल हो गए हैं. उमेश अब भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें इंडियन बॉलर बन गए हैं. उमेश के अलावा कपिल देव ने भारत में सबसे अधिक 219 विकेट लिए हैं. वहीं 108 विकेट के साथ जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं. श्रीनाथ के अलावा जहीर खान (104), ईशांत शर्मा (104) विकेट के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं.

Also Read: IND vs AUS: सर रविंद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें