18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: केएल राहुल पर गिर सकती है गाज, दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

IND vs AUS KL Rahul: सेंचुरियन में अपने शतक के बाद से, केएल राहुल ने टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. इसके अलावा बाकी दोनों फॉर्मेट में भी उनका खराब फॉर्म रहा है. वहीं शुभमन गिल की शानदार फॉर्म की वजह से उनकी जगह खतरे में आ रही है.

IND vs AUS KL Rahul: नागपुर में खेले गये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय उपकप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म रहा. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल इस मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर सकें. उन्होंने भारत की पहली पारी में 71 गेंदों पर 20 रन बनाये. जिसके बाद से ही उनके टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उन्हें दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है.

उपकप्तान भी हो सकते हैं बाहर

इनसाइडस्पोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ‘मौजूदा सेटअप में उपकप्तान को भी कोई छूट नहीं है. उन्होंने कहा कि, ‘किसने कहा कि आप उपकप्तान हैं तो बच जाएंगे? ऐसा कोई नियम नहीं है कि उपकप्तान को हटाया नहीं जा सकता. निश्चित रूप से राहुल भविष्य की टेस्ट कप्तानी के लिए उम्मीदवारों में से एक हैं, लेकिन जब बेंच पर इन-फॉर्म खिलाड़ी हों, तो किसी को भी बाहर बैठना पड़ सकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हां, यह सच है कि केएल तीनों प्रारूपों में खास तौर पर टेस्ट और टी20 में शानदार फॉर्म में नहीं है. उन्होंने वनडे में अपनी पारी को गति देने के लिए भी संघर्ष किया है. लेकिन हमें समझना चाहिए कि हमने पिछले दो साल में ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं. तो, यह समझ में आता है. मुझे यकीन है कि वह दिल्ली में या इस सीरीज में वापसी करेगा. लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो गिल उनकी जगह एक बेहतरीन विकल्प हैं.’

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल

सेंचुरियन में अपने शतक के बाद से, केएल राहुल ने टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. इसके अलावा बाकी दोनों फॉर्मेट में भी उनका खराब फॉर्म रहा है, वहीं शुभमन गिल की शानदार फॉर्म की वजह से उनकी जगह खतरे में आ रही है. गिल शानदार फॉर्म में हैं और राहुल ने 2022 के बाद से 8 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं, अब उनके पास समय कम पड़ रहा है. नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रन की पारी को छोड़कर राहुल का औसत गिरकर 17.12 हो गया है. इन 9 पारियों में राहुल ने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है. वह अर्धशतक राहुल के लिए अंतिम 30+ स्कोर था.

Also Read: Watch: बैटिंग के दौरान रोहित को क्यों आई अपने स्कूल प्रैक्टिस की याद, अश्विन को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा
केएल राहुल अपने आखिरी शतक के बाद से:

50 बनाम दक्षिण अफ्रीका

8 बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 बनाम दक्षिण अफ्रीका

10 बनाम दक्षिण अफ्रीका

22 बनाम बांग्लादेश

23 बनाम बांग्लादेश

10 बनाम बांग्लादेश

2 बनाम बांग्लादेश

20 बनाम ऑस्ट्रेलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें