13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का उड़ाया मजाक, जेब निकालकर ‘सैंडपेपर विवाद’ की दिलाई याद

IND vs AUS: विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रलियाई दर्शकों को फिर एक बार चिढ़ाते नजर आए. उन्होंने सैंडपेपर विवाद वाला ऐक्शन दोहराते हुए अपनी जेबें दिखाईं. Virat Kohli Sandpaper Gesture

IND vs AUS: विराट कोहली दर्शकों के साथ अपने संबंधों के मामले में काफी जोश में रहते हैं. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे विराट ने एक बार फिर अपने बेहतरीन अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया. कोहली ने पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का ‘सैंडपेपरगेट’ इशारा करते हुए मजाक उड़ाया. कोहली का इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने काफी मजाक उड़ाया है, उन्हें बू करने की भी कोशिश की. अब कोहली ने भी इसका भरपूर जवाब दिया है.

यह घटना तब हुई जब स्मिथ के आउट होने के तुरंत बाद कोहली का ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया. लेकिन कोहली ने बिना कोई मौका गंवाए स्टैंड की ओर मुड़कर खाली जेबें दिखाईं, जिससे फैंस को 2018 में हुए कुख्यात सैंडपेपरगेट कांड की याद आ गई. विराट ने कैमरून बैनक्रॉफ्ट की नकल करते हुए उसी अंदाज में अपने जेब को बाहर निकाल कर दिखाया.  

स्मिथ 10000 रन पूरे करने से केवल 1 रन से चूक गए

स्मिथ टेस्ट मैचों में 9999 रन पर थे, जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने गली में शानदार डाइविंग कैच लपका और वे हैरान रह गए. अगर स्मिथ 10000 रन बना लेते, तो वे इस मुकाम तक पहुँचने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज होते. भारत के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सिडनी में पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के 10,000 टेस्ट रन तक पहुंचने से एक रन से चूक जाने के बाद कुख्यात ‘सैंडपेपर गेट’ कांड को लेकर भीड़ को चिढ़ाया. विकेट गिरने के बाद स्लिप में खड़े कोहली ने भीड़ की ओर मुड़कर अपनी खाली जेबें निकालीं.

2018 में वार्नर, स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने की थी गेंद से छेड़छाड़

स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए कप्तानी से हटा दिया गया था और डेविड वार्नर के साथ 12 महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था. कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. तीनों को गेंद को चमकाने के लिए सैंडपेपर का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था.

संन्यास के मूड में नहीं हैं Virat Kohli, लेकिन क्या इंग्लैंड दौरे के लिए हो पाएंगे तैयार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें