IND vs AUS WC 2023 Final: भारतीय टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लीग स्टेज में अजेय रही थी. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम 2011 के बाद विश्व कप जीतना चाहेगी. वहीं इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर प्लेइंग इलेवन को लेकर सवालों का जवाब दिया है.
15 में से कोई भी खेल सकता है
रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अभी प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा और निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा.”
अश्विन को लेकर कप्तान ने क्या कहा
वहीं क्या विश्व कप फाइनल मैच में आर अश्विन को जगह मिलेगी, इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “हमने इस पर फैसला नहीं किया है. हम पिच का आकलन करेंगे और कल इसे फिर से देखेंगे. हमारे 12-13 तय हैं. लेकिन हम आएंगे और देखेंगे कि हमारी ताकत क्या है. हम कल फैसला करेंगे.”
पिच के अनुसार प्लेइंग-11 का चुनाव
अन्य संभावित प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, टीम इंडिया को यह भी देखना होगा कि पिच की गति कैसी है. यदि पिच धीमी है, तो अश्विन को शामिल किया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया अपने फायर ब्रांड बल्लेबाज सूर्य कुमया यादव को बाहर रख कर कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहेगी. अंतिम फैसला पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा.