IND vs AUS WC 2023 Final: सूर्या आउट आश्विन इन! जानिए प्लेइंग-11 पर कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा

IND vs AUS WC 2023 Final: रोहित शर्मा ने कहा, "15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा और निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा."

By Abhishek Anand | November 19, 2023 10:20 AM

IND vs AUS WC 2023 Final: भारतीय टीम ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लीग स्टेज में अजेय रही थी. भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम 2011 के बाद विश्व कप जीतना चाहेगी. वहीं इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर प्लेइंग इलेवन को लेकर सवालों का जवाब दिया है.

15 में से कोई भी खेल सकता है

रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अभी प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं किया है. 15 में से कोई भी खेल सकता है. हम विकेट का आकलन करेंगे और फैसला करेंगे. हमें विकेट को देखना होगा और फिर फैसला करना होगा और निश्चित रूप से प्रतिद्वंद्वी की ताकत और कमजोरियों पर फैसला करना होगा.”

Also Read: World Cup 2023: IAF के एयर शो के साथ होगा फाइनल का आगाज, एविएटरिक टीम सूर्यकिरण आकाश में बिखेरेंगी जलवा

अश्विन को लेकर कप्तान ने क्या कहा

वहीं क्या विश्व कप फाइनल मैच में आर अश्विन को जगह मिलेगी, इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “हमने इस पर फैसला नहीं किया है. हम पिच का आकलन करेंगे और कल इसे फिर से देखेंगे. हमारे 12-13 तय हैं. लेकिन हम आएंगे और देखेंगे कि हमारी ताकत क्या है. हम कल फैसला करेंगे.”

पिच के अनुसार प्लेइंग-11 का चुनाव

अन्य संभावित प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को शामिल किया जा सकता है. हालांकि, टीम इंडिया को यह भी देखना होगा कि पिच की गति कैसी है. यदि पिच धीमी है, तो अश्विन को शामिल किया जा सकता है. वहीं टीम इंडिया अपने फायर ब्रांड बल्लेबाज सूर्य कुमया यादव को बाहर रख कर कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहेगी. अंतिम फैसला पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा.

Also Read: IND Vs AUS Final: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आसान नहीं होगा कंगारुओं को पटखनी देना! जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Next Article

Exit mobile version