‘शुभमन गिल ने क्या योगदान दिया?’ पूर्व भारतीय स्टार ने प्रदर्शन पर उठाए सवाल
IND vs AUS: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच पारियों में केवल 93 रन बनाए. उनकी काफी आलोचना हो रही है.
IND vs AUS: शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया. उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 93 रन बनाए. 25 वर्षीय गिल चोट के कारण पर्थ में सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. उन्हें मेलबर्न में भी टीम से बाहर कर दिया गया था क्योंकि प्रबंधन ने तीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ उतरने का फैसला किया. आखिरी मुकाबले में गिल और केएल राहुल को खिलाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बाहर बैठने का फैसला किया, लेकिन टीम हार गई. गिल के प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है.
गिल के प्रदर्शन से निराश हैं एस बद्रीनाथ
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने गिल के लंबे प्रारूप में खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की. उन्होंने युवा खिलाड़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गिल फील्डिंग में खराब थे और उनका इरादा और रवैया भी सही नहीं था. बद्रीनाथ ने कहा कि वह चाहते थे कि गिल क्रीज पर टिके रहें और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थका दें, लेकिन गिल उसमें भी कामयाब नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें…
Champions Trophy 2025: इस दिन होगी टीम की घोषणा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल नहीं होंगे उपकप्तान!
विराट हों या रोहित सुपरस्टार बनना है तो…, ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद भयंकर गुस्सा हुए हरभजन
गिल में आक्रामकता की घोर कमी
बद्रीनाथ ने नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे दोनों ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शानदार साझेदारी की. स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर बात करते हुए बद्रीनाथ ने कहा, ‘मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल है. गिल उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. आप रन बना सकते हैं या नहीं बना सकते, लेकिन इरादा और आक्रामकता होनी चाहिए. मैं चाहता था कि वह गेंदबाजों को थका दे.’
फील्डिंग में गिल का प्रदर्शन खराब
बद्रीनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि अगर शुभमन गिल तमिलनाडु से होते तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता. उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में मुझे शुभमन से वह नहीं मिला. मैदान पर भी उनका प्रदर्शन खराब रहा. वह स्लिप और प्वाइंट में नहीं टिक सके. वह टीम में क्या योगदान दे सकते हैं?’ दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में डेब्यू के बाद से 32 मैच खेलने के बाद शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में औसत 35 से थोड़ा अधिक है.