‘वे क्या कर रहे थे?’, गावस्कर से गंभीर और कोचिंग स्टाफ पर उठाए सवाल, BCCI से कर दी यह मांग

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की करारी हार ने कोचिंग स्टाफ को भी सवालों के घेरे में ला दिया है. महान सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर और उनकी टीम से कुछ कड़े सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि वे वहां कर क्या रहे थे.

By AmleshNandan Sinha | January 6, 2025 7:35 PM

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के करारी हार के बाद से सुनील गावस्कर काफी भड़के हुए हैं. उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर तो निशाना साधा ही, कोचिंग स्टाफ को भी आड़े हाथों लिया. भारत के खराब प्रदर्शन की आंच केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली तक ही सीमित नहीं है, मुख्य कोच गौतम गंभीर भी निशाने पर हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से कुछ कड़े सवाल पूछे हैं. उन्होंने बीसीसीआई से भी पूछताछ करने की मांग कर दी है.

अलग-अलग कोच रखने पर भड़के गावस्कर

इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अलग-अलग कोच रखने का क्या मतलब है. निश्चित रूप से उनसे (गौतम गंभीर) और उनके कोचिंग स्टाफ से सवाल पूछे जाने चाहिए. वे ऐसा क्या कर रहे थे कि हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए जहां हम हार रहे हैं या हार रहे हैं? हम भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ उस समय हार गए जब हमें नहीं हारना चाहिए था. वहां बल्लेबाजी काफी साधारण थी. यहां भी बल्लेबाजी काफी साधारण रही. इसलिए मेरा मानना ​​है कि इस बारे में सवाल पूछे जाने चाहिए.’

यह भी पढ़ें…

Watch Video: 12 साल की सुशीला मीना ने खेल मंत्री को किया क्लीन बोल्ड, सचिन भी कर चुके हैं तारीफ

‘जसप्रीत बुमराह नहीं होते तो भारत 5-0 से हारता’ हरभजन ने किया बड़ा कमेंट

गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी नाखुश हैं गावस्कर

केवल बल्लेबाजी ही नहीं, गावस्कर ऑस्ट्रेलिया में भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन से भी नाखुश हैं. उन्हें आश्चर्य है कि कुछ बल्लेबाजों को शॉर्ट-पिच गेंदों से क्यों नहीं निशाना बनाया गया. गावस्कर ने कहा, ‘हमारी गेंदबाजी भी बेहतर हो सकती थी. हमारे पास सिर्फ दो गेंदबाज थे. किस तरह से गेंद फेंकनी है, पैट कमिंस बात कर रहे थे, लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया. आप गेंदबाजी कोच से पूछेंगे कि क्या हो रहा था?’

पहले भी कोचिंग स्टाफ पर भड़क चुके हैं गावस्कर

गावस्कर ने कहा, ‘अगर गेंदबाजी कोच ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजों को ऐसा करने के लिए कहा था और गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया, तो आपको गेंदबाजों से सवाल करने की जरूरत है. हेड के खिलाफ शॉर्ट गेंदें क्यों नहीं आजमाई गईं? पैट कमिंस के खिलाफ शॉर्ट गेंदें क्यों नहीं आजमाई गईं? आप जानते हैं, ऐसे कई सवाल हैं जो पूछे जा सकते हैं.’ यह पहली बार नहीं है जब गावस्कर ने भारत के सहयोगी स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. इससे पहले भी उन्होंने पूछा था कि क्या सहायक कोच अभिषेक नायर बल्लेबाजी कोच की भूमिका भी निभाते हैं.

Next Article

Exit mobile version