23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में जायसवाल का बड़ा धमाका, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 16 रन बटोर लिए. उन्होंने चार चौके मारकर पहले ओवर में ही सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. पांचवें टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 16 रन बटोर लिए. उन्होंने पहले ही ओवर में चार चौके जड़े. इस तरह वे ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  

स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर लेकर आए उनकी दूसरी गेंद पहला चौका लगाया. 139 किमी/घंटा की रफ्तार वाली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर वह अपने पंजों पर खड़े हुए और अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाते हुए गेंद को स्लिप कॉर्डन के ऊपर से आक्रामकता के साथ उड़ा दिया. दूसरी शॉर्ट गेंद पर ऑफ साइड से बाहर, जयसवाल अपने पैरों से उठे और ऑफ साइड पर स्क्वायर के पीछे से गेंद को स्लैश किया. चौथी शॉर्ट लेंथ डिलीवरी का इंतजार किया और ऑफ साइड में स्क्वायर के पीछे कट किया. लियोन स्वीपर कवर पर तैनात थे, लेकिन वह गेंद को रस्सियों में जाते हुए देख सकते थे. जायसवाल ने तीन गेंदों पर लगातार चौका लगाया. स्टार्क के ओवर की आखिरी गेंद को ऑफ से बाहर फेंका, जयसवाल ने कहा शुक्रिया और एक्स्ट्रा कवर के जरिए पूरे मैदान पर ड्राइव किया. 

पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाने के बाद यशस्वी अपनी बैटिंग को और ज्यादा देर तक नहीं चला सके और 22 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट कर दूसरे दिन जबरदस्त खेल दिखाया. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में सभी गेंदबाजों ने अपना सर्वस्व झोंक दिया. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए जबकि बुमराह और नीतीश रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट आए. भारत को पहली पारी के आधार पर 4 रन की लीड मिली थी. भारत ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं.

अद्भुत! बुमराह ने रचा नया इतिहास, 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें