सहवाग सचिन के क्लब में जायसवाल की एंट्री, चौथे टेस्ट में 82 रन बनाकर किया शानदार कारनामा

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 82 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत वे भारत के लिए एक कैलेंडर इयर में सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर आ गए हैं.

By Anant Narayan Shukla | December 28, 2024 11:09 AM
an image

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम कल 27 दिसंबर को 150 रन का स्कोर पार कर गया था. दुर्भाग्य से वे रन आउट हो गए. लेकिन 80 रन बनाते ही वे सचिन तेंदुलकर के एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने 2002 में टेस्ट मैचों में एक साल में 1392 रन बनाए थे. 22 वर्षीय यशस्वी को उनसे आगे निकलने के लिए 81 रनों की जरूरत थी. 2024 में जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 1394 रन बना लिए हैं. जायसवाल ने इस साल तीन शतक और आठ अर्द्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 214 रन रहा है. साल 2024 खत्म होने से पहले उनके पास अभी एक और पारी बची हुई है और वे अगर अच्छी पारी खेलते हैं तो दूसरे नंबर तक भी पहुंच सकते हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांच भारतीयों की सूची में सबसे आगे तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2010 में 1,562 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 2008 में 1462 रन बनाए थे. 

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

1) सचिन तेंदुलकर – 2010 में 23 पारियों में 1562 रन

2) वीरेंद्र सहवाग – 2008 में 27 पारियों में 1462 रन

3) वीरेंद्र सहवाग – 2010 में 25 पारियों में 1422 रन

4) सुनील गावस्कर – 1979 में 26 पारियों में 1407 रन

5) यशस्वी जयसवाल – 2024 में 28 पारियों में 1394 रन

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए यशस्वी

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी ओपनिंग करने उतरे तो दो मैचों में विफल रहने के बाद टिक कर खेले. उन्होंने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया, लेकिन 153 के स्कोर पर रन चुराने की कोशिश में विराट और जायसवाल की यह साझेदारी टूट गई. जायसवाल शॉट खेलते ही रन लेने के लिए भागे, लेकिन वहां रन की कोई गुंजाइश नहीं थी. इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का थ्रो विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास पहुंचा, जिन्होंने गिल्लियां बिखेरकर जायसवाल को पवेलियन भेज दिया. जायसवाल ने 118 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया.

एक रन आउट और पलट गया पासा, 20 मिनट और 8 गेंद में टीम इंडिया अर्श से फर्श पर

Exit mobile version