20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ‘आपको गूगल करना चाहिए’, जसप्रीत बुमराह ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद

IND vs AUS: द गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी लाइनअप एक बार फिर संघर्ष कर रही है. बुमराह से जब इसका कारण पूछा गया तब उन्होंने बताया कि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है.

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक रिपोर्टर को अपनी बल्लेबाजी कौशल की याद दिला दी, जब उसने भारतीय बल्लेबाजी के बारे में सवाल का जवाब देने के लिए बुमराह को सही व्यक्ति नहीं माना. बुमराह ने चल रहे ब्रिसबेन टेस्ट में 6 विकेट चटकाए और सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि, दूसरे गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके बाद भारतीय शीर्ष क्रम चरमरा गया और स्कोर 54/4 पहुंच गया.

IND vs AUS: रिपोर्टर ने बल्लेबाजी पर पूछा सवाल

तीसरे दिन स्टंप के बाद रिपोर्टर ने जसप्रीत बुमराह से पूछा, “हाय, जसप्रीत. बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या आकलन है, हालांकि आप इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन गाबा की परिस्थितियों को देखते हुए टीम की स्थिति के बारे में आप क्या सोचते हैं?” बुमराह ने कहा, “यह एक दिलचस्प सवाल है. लेकिन, आप मेरी बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. आपको गूगल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए कि टेस्ट के एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन किसने बनाए हैं.”

IND vs AUS, Weather Forecast: बारिश में धुल जाएगा गाबा टेस्ट? वर्षा का अनुमान 90 प्रतिशत

IND vs AUS: ‘ऑस्ट्रेलिया में सफल होना है तो, हीरो से…’, सुनील गावस्कर ने Virat को दी नसीहत

IND vs AUS: बदलाव के दौर से गुजर रही है टीम इंडिया

बुमराह ने 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाए थे. बुमराह ने भारत की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर स्टंप्स के बाद मीडिया से कहा, “हम एक टीम के रूप में एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते और हम उस मानसिकता में नहीं आना चाहते, जहां हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएं कि आपको यह करना चाहिए, आपको वह करना चाहिए. हम एक टीम के रूप में बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं.”

IND vs AUS: बुमराह ने इस सीरीज में चटकाए 18 विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 18 विकेट लेकर गेंदबाजी सूची में टॉप पर चल रहे बुमराह ने भारतीय गेंदबाजों का बचाव किया. सिर्फ 43 टेस्ट मैचों में 191 टेस्ट विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा, “एक गेंदबाज़ी इकाई के तौर पर, जैसा कि मैंने कहा, हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए दूसरों की मदद करना मेरा काम है. मैंने उनसे थोड़ा ज्यादा खेला है, इसलिए मैं उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें