19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN Weather: क्या बारिश बिगाड़ सकती है पहले वनडे मैच का खेल? जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं क्रिकेट फैंस को यहां के मौसम की चिंता सता रही है.

IND vs BAN Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस शुरू कर दी है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं क्रिकेट फैंस को यहां के मौसम की चिंता सता रही है. उनके मन में सवाल हैं कि क्या न्यूजीलैंड सीरीज की तरह बांग्लादेश में भी बारिश मैच का मजा कीरकीरा करेगी. तो चलिए आपको बतातें हैं कैसा होगा ढाका का मौसम और पिच रिपोर्ट.

मौसम का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे से खेला जाएगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. रविवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. ऐसे में यह मैच पूरा खेला जाएगा और फैंस मैच का आनंन्द उठा सकेंगे.

Also Read: IND vs BAN ODI: भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण मोहम्मद शमी हुए बाहर, उमरान मलिक को मिली जगह
पिच रिपोर्ट

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है.

भारत-बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच ढाका में ही 7 दिसंबर को होगा. वहीं इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा. इसके बाद भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और दूसरा टेस्ट मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे.

कब और कहां देख सकेंगे लाइव?

भारत में वनडे और टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. सोनी स्पोर्ट्स 3, 4 और 5 में मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप पर होगी. वहीं आप जियो लाइव टीवी जैसी मोबाइल ऐप पर भी मैच का लाइव आनंद उठा सकते हैं.

भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल, उमरान मलिक

बांग्लादेश की वनडे टीम

नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें