IND vs BAN 1st Test: भारत ने रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102 रन) के शतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये. अश्विन ने अभी तक 112 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े. जडेजा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाये.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में जमाया 6ठा शतक
आर अश्विन ने टेस्ट में अपना 6ठा शतक पूरा किया. जबकि घरेलू मैदान में उनका यह दूसरा शतक है. नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने अबतक 4 शतक जमाए हैं. इस मामले में डेनियल विटोरी 5 शतक के साथ टॉप पर हैं. 3 शतक के साथ कामरान अकमल तीसरे और 3 शतक के साथ जेसन होल्डर चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
अश्विन और जडेजा ने भारत को खराब शुरुआत से उबारा
बांग्लादेश के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही और केवल 14 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर शुभमन गिल शून्य और विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 34 रन पर तीन विकेट था. हलांकि ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक छोर को संभाले रखा था. जायसवाल ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली. केएल राहुल 16 के स्कोर पर आउट हो गए. उसके बाद जडेजा और अश्विन ने भारतीय पारी को संभाला और 339 के स्कोर तक पहुंचाया. दोनों की बदौलत भारत खराब शुरुआत से उबरने में सफल रहा.
हसन महमूद ने की घातक गेंदबाजी
बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला.