IND vs BAN Test: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से बरपाया कहर, अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि

India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान कुलदीप ने 5 विकेट हासिल किए. इसी के साथ कुलदीप ने आर अश्विन और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

By Sanjeet Kumar | December 16, 2022 12:19 PM
an image

Kuldeep Yadav Ind vs Ban Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव में खेला रहा है. बांग्लादेश की टीम मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में टीम में वापसी करने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है. कुलदीप यादव ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. इसी के साथ कुलदीप ने आर अश्विन और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कुलदीप ने तोड़ा अश्विन-कुंबले का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 16 ओवरों में 40 रन देकर 6 मेडन ओवर निकाले. कुलदीप तीसरी बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अश्विन के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2015 में फतुल्लाह में 87 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. कुंबले का बांग्लादेश में 4/55 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2004 में चटगांव में ही किया था.


Also Read: IND vs BAN Test LIVE Score: भारतीय टीम की स्थिति मजबूत, राहुल और गिल क्रीज पर, IND- 40/0 (17)
कुलदीप ने इन 5 बल्लेबाजों का किया शिकार

कुलदीप ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान सबसे पहले मुशफिकुर रहमान को 28 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद कुलदीप ने कप्तान शाकिब अल हसन का भी विकेट लिया. शाकिब 25 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप ने इनके साथ-साथ नुरुल हसन, तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन का शिकार किया. कुलदीप ने इस तरह अपने 5 विकेट पूरे किए. कुलदीप के अलावा मोहम्मद सिराज ने 13 ओवरों में महज 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. उमेश यादव और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिया. उमेश ने 8 ओवरों में 33 रन दिए. अक्षर ने 8.5 ओवरों में 10 रन दिए.

Exit mobile version