IND vs BAN: ऋषभ पंत को पिछला टेस्ट मैच खेले हुए 632 दिन बीत चुके हैं. संयोग ने उन्होंने अपना पिछला टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ ही 2022 में खेला था और अब इसी टीम के खिलाफ गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में वापसी करने को तैयार हैं. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला में ध्रुव जुरेल ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से प्रभावित किया.
चीफ कोच गौतम गंभीर ने पंत की जमकर तारीफ की
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गौतम गंभीर की जमकर ताारीफ की. गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम सभी जानते हैं कि वह (बल्लेबाज के तौर पर) कितना विध्वंसक हो सकता है और टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है. उसने दुनिया भर में हर जगह रन बनाए हैं. उन्होंने कहा, हमेशा अच्छा होता है कि उसके जैसा कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो हमारे लिए मैच में जीत की राह तैयार कर सके और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बहुत प्रभाव भी डाल सके.
संभावित एकादश
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज.
संभावित एकादश
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा.