Loading election data...

IND vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से हराया, चोटिल रोहित शर्मा भी नहीं दिला पाये जीत

बांग्लादेश के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 266 रन ही बना पायी. कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये. रोहित ने अपने नाम के अनुरूप ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाये.

By ArbindKumar Mishra | December 7, 2022 8:54 PM
an image

बांग्लादेश ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गये दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 5 रन हरा दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, लेकिन हासिल नहीं पायी.

चोटिल रोहित शर्मा भी भारत को नहीं दिला पाये जीत

बांग्लादेश के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 266 रन ही बना पायी. कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये. रोहित ने अपने नाम के अनुरूप ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाये. रोहित ने केवल 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बना डाले, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जमाये. लेकिन आखिरी गेंद पर जरूरी 6 रन नहीं बना पाये. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन का स्कोर खड़ा किया था.

Also Read: IND vs BAN 2nd ODI: भारत को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल, स्केन के लिए अस्पताल गए

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए चाहिए थे 20 रन

दीपक चाहर के आउट होने के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आये. आते ही उन्होंने चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. हालांकि उन्हें इस दौरान दो बार जीवनदान भी मिला. बांग्लादेश के फील्डरों ने दो बार उनका कैच ड्रॉ‍प किया. 49वें ओवर में रोहित शर्मा ने टीम के लिए 20 रन बनाये. आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. पहली गेंद पर रोहित चूक गये, दूसरी गेंद को उन्होंने चौके के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया. तीसरी गेंद पर भी रोहित ने चौका जमाया, लेकिन चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बन पाया. आखिरी दो गेंद पर जब इंडिया को 12 रन की जरूरत थी, तब रोहित ने पांचवीं गेंद पर छक्का जमाया और टीम की उम्मीदें बढ़ा दी. हालांकि आखिरी गेंद पर छक्का जड़ने से रोहित चूक गये और भारत को हार का सामना करना पड़ा.

भारत की ओर से तीन-तीन खिलाड़ियों ने जमाया अर्धशतक, फिर भी मिली हार

टीम इंडिया की ओर से तीन-तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया. श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 82 रन की पारी खेली. उसके बाद अक्षर पटेल ने 56 रन की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा 51 रन बनाकर नाबाद लौटे. विराट कोहली और शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की. लेकिन दोनों की जोड़ी कोई कमाल नहीं कर पायी. विराट 5 रन और धवन 8 रन बनाकर आउट हो गये. केवल 65 रन के स्कोर पर ही टीम इंडिया ने अपने टॉप के चार बल्लेबाजों का विकेट खो दिया.

Exit mobile version