IND vs BAN Test: भारत को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
Rohit Sharma Injury: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह भारत के लिए मैच से पहले बड़ा झटका है. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर को मीरपुर में खेला जाएगा.
IND vs BAN Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा. दरअसल, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऊंगली की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. रोहित चोट से उबर नहीं पाये हैं. उनकी जगह केएल राहुल टीम के कप्तान बने रहेंगे. बता दें कि चटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर भारतीय टीम आगे चल रही है.
अंगूठे में चोट से नहीं उबर पाये रोहित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर को मीरपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह तीसरे मैच और पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. पहले रोहित के मीरपुर में टीम से जुड़ने की उम्मीद थी, लेकिन वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत के आगे महत्वपूर्ण मैच होने के कारण, बीसीसीआई और चयन समिति ने कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 35 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाजी करने में सक्षम है, लेकिन मेडिकल टीम फील्डिंग के दौरान चोट के बारे में चिंतित रहती है. हालांकि, रोहित को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा, जहां भारत तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगा.
Also Read: FIFA World Cup 2022: अबतक का सबसे रोमांचक फाइनल, देखें मेसी ने कैसे अर्जेंटीना को बनाया वर्ल्ड चैंपियन
भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच
चैटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट की बात करें तो शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के शतक से भारत ने 513 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जबाव में मेजबान टीम 324 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इस मैच में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 8 विकेरट झटके. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. पहली पारी में अश्विन के साथ 96 रन की साझेदारी में 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद उन्होंने पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अपनी टैली में तीन और विकेट जोड़े जो 22 महीनों में उनकी पहली टेस्ट उपस्थिति थी.