13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN Test: अश्विन और अय्यर ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में भारत ने मारी बाजी

IND vs BAN 2nd test: चौथे दिन बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत करते हुए भारत को तीन झटके देते हुए मैच में अपना शिकंजा कस लिया था. इसके बाद अय्यर और अश्विन ने भारतीय पारी को संभालते हुए 71 रनों की अटूट साझेदारी की और भारत को जीत दिलायी.

IND vs BAN Test: टीम इंडिया ने ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 74 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे. टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था. इसके बाद श्रेयस अय्यर (29*) और रविचंद्रन अश्विन (42*) ने 71 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए भारत को जीत दिलायी. वहीं बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके. जबकि शाकिब ने दो विकेट चटकाये.

भारत ने पहली पारी में हासिल की 87 रनों की बढ़त

ढाका टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे, जिसमें मोमिनुल हक ने सबसे अधिक 84 रनों का योगदान दिया था. वहीं भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट हासिल किए थे. जवाब में भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाये और 87 रनों की बढ़त हासिल की थी. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 93 रन और श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाये थे.


बांग्लादेश ने दूसरी पारी में दिखाया कमाल का खेल

वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 113 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिये थे और मैच पर भारत की पकड़ मजबूत हो गई थी. लेकिन लिटन दास ने 73 रनों की पारी खेलते हुए बांग्लादेश की पारी को संभाला और उन्हें नुरुल हसन (31) तथा तस्कीन अहमद (31*) से अच्छा साथ मिला था. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरे दिन ही 37 के स्कोर पर चार गंवा चुके थे.

Also Read: IND vs BAN Test Highlights: भारत ने बांग्लादेश को चटायी धूल, टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा
अय्यर और अश्विन ने बांग्लादेश से छीनी जीत

चौथे दिन बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत करते हुए भारत को तीन झटके देते हुए मैच में अपना शिकंजा कस लिया था. इसके बाद अय्यर और अश्विन ने भारतीय पारी को संभालते हुए 71 रनों की अटूट साझेदारी की और भारत को जीत दिलायी. मैच के बाद में अश्विन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. आपको बता दें कि 13 टेस्ट में यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ 11वीं जीत है और बांग्लादेश के हाथों से पहली जीत का मौका फिसल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें