IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद बोले भारतीय कप्तान KL Rahul, ‘नर्वस थे लेकिन…’
IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान राहुल ने कहा, 'अश्विन और श्रेयस ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलायी है. हम किसी भी समय यह मानकर नहीं चल रहे थे जीत आसान होगी.
IND vs BAN 2nd Test: भारतीय कप्तान केएल राहुल ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट गंवाने के बावजूद उन्हें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था. भारत ने सुबह चार विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे स्कोर सात विकेट पर 74 रन हो गया. श्रेयस अय्यर (46 गेंदो पर नाबाद 29) और रविचंद्रन अश्विन (66 गेंदों पर नाबाद 42) ने यहीं से जिम्मेदारी संभालकर 71 रन की साझेदारी की और भारत को चौथे दिन लंच से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचाया.
नर्वस थे लेकिन बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था: राहुल
राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘आपको क्रीज पर मौजूद अपने बल्लेबाजों पर भरोसा दिखाना होता है. हमें उन पर विश्वास था लेकिन नर्वस भी थे. आखिर हम भी इंसान हैं. लेकिन हमें अपने बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था.’ उन्होंने कहा, ‘आज अश्विन और श्रेयस ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई. हम किसी भी समय यह मानकर नहीं चल रहे थे जीत आसान होगी. हम जानते थे कि रन बनाने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी.’ राहुल ने आगे कहा, ‘नई गेंद से रन बनाना और मुश्किल होता. हमने उम्मीद से अधिक विकेट गंवाए. हमने गलतियां की लेकिन हम इससे सबक लेंगे और उम्मीद है कि भविष्य में हम इस तरह की परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏👏#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/NFte0lKgbg
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
अश्विन और अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया
रोहित शर्मा की जगह टीम की अगुवाई कर रहे राहुल ने अपने गेंदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘श्रृंखला में जीत से पता चलता है कि हमने अपने तेज गेंदबाजों को किस तरह से तैयार किया है. अश्विन और अक्षर पटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उमेश (यादव) ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. जयदेव उनादकट ने लंबे समय बाद वापसी की लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और वह अधिक विकेट लेने के हकदार थे. लेकिन उन्होंने जो दबाव बनाया उसका अश्विन और अक्षर ने फायदा उठाया.’
Also Read: IND vs BAN 2nd Test: श्रेयस अय्यर ने 2022 में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले नबंर 1 भारतीय बने
‘मैन ऑफ द मैच’ बने अश्विन
अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी रक्षात्मक बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा था. अश्विन ने कहा, ‘बांग्लादेश ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें अपने रक्षात्मक कौशल पर भरोसा रखने की जरूरत थी. मैं श्रेयस की मदद करना चाहता था. पिच अच्छी थी लेकिन थोड़ा धीमी थी.’
पुजारा बने ‘मैन ऑफ द सीरीज
चेतेश्वर पुजारा को दो मैचों में 222 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. पुजारा ने कहा, ‘यह मुश्किल श्रृंखला थी. यह बेहद प्रतिस्पर्धी श्रृंखला थी. मेरा मानना है कि मैंने लय हासिल कर ली है. मैंने काफी प्रथम श्रेणी मैच खेले और अपने खेल पर काम किया. अगर दो टेस्ट श्रृंखलाओं के अंतर पर गौर करो तो ऐसे में प्रथम श्रेणी मैच आपको लय में रखने में मदद करते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है और आपका अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होना जरूरी होता है.