IND vs BAN Test: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
IND vs BAN 2nd Test Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. मैच से पहले यहां जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI.
IND vs BAN 2nd Test Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच आज (22 दिसंबर) से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मीरपुर में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा. बता दें कि टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 आगे चल रही है. भारतीय टीम इस मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी वहीं मेजबान टीम बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन और वेदर रिपोर्ट.
रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
आपको बता दें कि चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण दूसरे मैच से भी बाहर हो गए हैं. रोहित पहले टेस्ट मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी.
वेदर-पिच रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, ढ़ाका टेस्ट मैच के पांचों दिन धूप खिली रहेगी. इसके अलावा बारिश के आसार नहीं है. इस तरह यह टेस्ट मैच पूरा खेला जाएगा. वहीं, पिच की बात करें तो मीरपुर की विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल होगी. हालांकि, मैच बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
Also Read: India vs Bangladesh: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा इस कारण से बाहर
भारत की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और Sony LIV एप पर किया जाएगा. वहीं आप इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स और जियो टीवी पर भी ले सकते हैं.