21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN 2nd Test: श्रेयस अय्यर ने 2022 में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले नबंर 1 भारतीय बने

IND vs BAN 2nd Test: भारत ने ढाका में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. वहीं भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

IND vs BAN 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है. ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत दर्ज की. वहीं इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वे साल 2022 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

श्रेयस अय्यर ने रिजवान को पछाड़ा

श्रेयस अय्यर ने ढाका के मीरपुर में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान 39 पारियों में 1580 रन बना लिए थे. इसके बाद जब वे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो जैसे ही उन्होंने 19वां रन बनाया तो उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया, जिनके बल्ले से साल 2022 में 1598 रन निकले थे.

बाबर 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने नबंर 1 खिलाड़ी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. बाबर ने इस साल 2400 से ज्यादा रन जड़े हैं, जबकि दूसरा नंबर बांग्लादेश के लिटन दास के नाम दर्ज है. इस बल्लेबाज के बल्ले से साल 2022 में 1900 से ज्यादा रन निकले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर काबिज है, श्रेयस ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके बाद सूर्यकुमार यादव का नाम है, जिन्होंने 1400 से ज्यादा रन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाने का कमाल किया है.

Also Read: WTC 2023 Points Table: भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दावेदारी मजबूत
भारत ने WTC 2023 फाइनल के लिए दावेदारी की मजबूत

भारतीय टीम ने ढाका टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया. भारत ने इस रोमांचक जीत के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में नंबर 3 स्थान पर पहुंच गया था और पिछले हफ्ते ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद नंबर 2 पर पहुंच गया. वहीं अब ढाका में एक और जीत के साथ भारत ने अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें