23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN : बांग्लादेश के हौसले बुलंद, क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया ने कुलदीप यादव को बुलाया

बांग्लादेश दौरे पर गयी भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज का अपना दो मैच पहले ही हार चुकी है. ऐसे में बांग्लादेश टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. इन परिस्थितियों में अब उसका इरादा भारत का सूपड़ा साफ करने का होगा.

IND vs BAN : भारतीय क्रिकेट टीम अपने बांग्लादेश दौरे पर खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. खिलाड़ियों की चोटों और फिटनेस की समस्या से पूरी टीम परेशान है. इसी क्रम में भारतीय टीम शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे खेलेगी. भारतीय टीम सीरीज पहले ही हार चुकी है और अब उसे किसी भी तरह इस सीरीज को क्लीन स्वीप से रोकना होगा.

बांग्लादेश टीम का मनोबल बढ़ा

गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे पर गयी भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज का अपना दो मैच पहले ही हार चुकी है. ऐसे में बांग्लादेश टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. इन परिस्थितियों में अब उसका इरादा भारत का सूपड़ा साफ करने का होगा. अगर बांग्लादेश की टीम क्लीन स्वीप करती है, तो यह उसकी ऐतिहासिक जीत होगी.

कुलदीप यादव को बुलाया गया

इस जीत से बांग्लादेश का उत्साह बढ़ेगा जिसका असर 14 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज पर भी दिखेगा. बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया 20 सदस्यों के साथ गयी थी, लेकिन सप्ताह के अंदर उसके कई खिलाड़ी चोटिल हो गये और आखिरी मैच के लिए 14 ही खिलाड़ी फिट हैं. ऐेसे में स्पिनर कुलदीप यादव को बुलाया गया है. कुलदीप ने 72 वनडे में 118 विकेट लिये हैं और वह इस टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं.

रोहित सहित कई खिलाड़ी चोटिल

रोहित शर्मा के बायें हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसक गई है और उदीयमान तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पहला मैच खेलने के बाद चोट लग गयी है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी अनफिट हैं. वहीं अक्षर पटेल की पसली में चोट लग गई है और वह पहला मैच नहीं खेल सके जबकि ऋषभ पंत भी चोटिल हैं और उन्हें आराम देना पड़ा है.

केएल राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

ऐसे में भारतीय टीम किस तरह सीरीज के अंतिम मैच में बांग्लादेश के सामने उपस्थित होगी और उसकी रणनीति क्या होगी, यह देखने वाली बात है. रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल पारी की शुरूआत करेंगे या ईशान किशन को अंतिम एकादश में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जायेगा, यह देखने वाली बात होगी. दूसरा विकल्प विराट कोहली और शिखर धवन से पारी की शुरूआत कराना भी हो सकता है.

Also Read: श्रद्धा के पिता विकास वाॅकर आये मीडिया के सामने, कहा-पुलिस ने मदद की होती, तो मेरी बेटी आज जिंदा होती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें