IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर बाहर

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मुंबई इंडियंस के स्टार तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है.

By AmleshNandan Sinha | October 5, 2024 9:37 PM

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ग्वालियर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर शिवम दुबे बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. BCCI की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दुबे पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. BCCI के बयान में कहा गया है, ‘ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.’

तिलक वर्मा लेंगे दुबे की जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है. दुबे की जगह मुंबई इंडियंस (MI) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है. तिलक रविवार को ग्वालियर में होने वाले पहले T20 मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. बयान में कहा गया है, ‘सीनियर चयन समिति ने शिवम की जगह तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है. तिलक रविवार सुबह ग्वालियर में टीम से जुड़ेंगे.

IPL Auction 2025: इस नियम में बदलाव को लेकर फ्रेंचाइजियों ने दर्ज कराई शिकायत, रिपोर्ट में दावा

ICC Women’s T20 World Cup, IND vs PAK: रविवार को भारत की भिड़ंत पाक से, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट

ट्रेनिंग के दौरान उभरा दुबे की पीठ का दर्द

शिवम दुबे ने अब तक भारत के लिए 33 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 448 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश सीरीज की शुरुआत से पहले मुंबई में ट्रेनिंग के दौरान दुबे की पीठ की चोट फिर उभर आई थी और ग्वालियर आने के बाद भी दर्द कम नहीं हुआ. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें असहज महसूस हुआ. 21 साल के तिलक ने भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 336 रन बनाए हैं और अपनी धीमी गेंदबाजी से कुछ विकेट भी लिए हैं. एमआई स्टार हाल ही में चोटिल हो गए थे और उन्हें जिम्बाब्वे या श्रीलंका टी20 के लिए नहीं चुना गया था.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा.

Next Article

Exit mobile version