भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 256 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 93 रन था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता जबकि रविंद्र जडेजा ने दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन दे कर दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 41 रन देकर दो विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने 60 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
Indian bowlers have once again performed brilliantly. India restricted Bangladesh to 256 runs for eight wickets. Bangladesh’s score at one time was 93 runs without any loss but after that the Indian bowlers did not allow them to score big. Kuldeep Yadav gave India the first success while Ravindra Jadeja gave the second success. After this, Bangladesh batsmen could not play freely. Jadeja took two wickets for 38 runs in 10 overs. Jasprit Bumrah took two wickets for 41 runs. Mohammad Siraj took two wickets for 60 runs.