18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, सीरीज किया क्लीन स्वीप, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

IND vs BAN: संजू सैमसन की तूफानी शतकीय पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 133 रनों से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया. भारत ने बांग्लादेश को 298 रनों का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम उसके आसपास भी नहीं फटक पाई.

IND vs BAN: टीम इंडिया ने तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदकर सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया है. भारत ने तीनों मुकाबले शानदार ढंग से जीते, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में आखिरी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के तेजतर्रार शतक के दम पर बांग्लादेश को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी.

IND vs BAN: सैमसन ने बनाए 111 रन

संजू सैमसन ने शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बल्ले से आग उगला. उन्होंने 47 गेंद पर 11 चौके और 8 छक्के की मदद से 111 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनका भरपूर साथ दिया और 35 गेंद पर 75 रन बनाए. सूर्या ने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने भी जमकर हाथ आजमाए. पराग ने 13 गेंद पर 34 और पांड्या ने 18 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली.

IND vs BAN: रवि बिश्नोई ने चटकाए 3 विकेट

298 रनों के विशाल लक्ष्य कर पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. मेहमान टीम को पहला झटका पहले की ओवर में मयंक यादव ने दिया. उन्होंने परवेज हसन इमोन को रियान पराग के हाथों कैच करा दिया. वह शून्य पर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक 63 रन तौहिद हृदोय ने बनाए. उसके बाद लिट्टन दास ने 25 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली, लेकिन इन दोनों की बल्लेबाजी से कुछ खास असर नहीं पड़ा. बांग्लादेश के अधिकतर बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. भारत के लिए सबसे अधिक तीन विकेट रवि बिश्नोई ने चटकाए. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने.

12101 Pti10 12 2024 000405B
Hyderabad: india’s ravi bishnoi celebrates with teammates after taking the wicket of bangladesh’s captain najmul hossain shanto

टी20आई में पहले 10 ओवर के बाद उच्चतम स्कोर

156/3 – ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024
154/4 – एस्टोनिया बनाम साइप्रस, एपिस्कोपी, 2024
152/1 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
149/0 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
147/1 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, ऑकलैंड, 2016

टी20I पारी में 40 से ज्यादा रन देने वाले पांच गेंदबाज

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पल्लेकेले, 2016
वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, 2018
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2023
बांग्लादेश बनाम भारत, हैदराबाद, 2024

150 से ज्यादा रन की टी20I साझेदारी के लिए सबसे ज्यादा रन-रेट

17.81 – 193(65) – कुशाल मल्ला, रोहित पौडेल (नेपाल) बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
15.04 – 173(69) – संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (भारत) बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
14.75 – 182(74) – डेविड मलान, इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड, नेपियर, 2019
14.03 – 152(65) – क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स (SA) बनाम WI, सेंचुरियन, 2023
13.62 – 184(81) – डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स (NZ) बनाम WI, माउंट माउंगानुई, 2020

T20I में सबसे बड़ी दूसरी विकेट की साझेदारी

193 – साइब्रांड एंजेलब्रेच और माइकल लेविट (NED) बनाम NAM, कीर्तिपुर, 2024
183 – ओली हेयर्स और ब्रैंडन मैकमुलेन (SCOT) बनाम इटली, एडिनबर्ग, 2023
176 – संजू सैमसन और दीपक हुड्डा (IND) बनाम IRE, मालाहाइड, 2022
173 – संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव (IND) बनाम BAN, हैदराबाद, 2024
168 – क्विंटन डी कॉक और रिली रोसौ (SA) बनाम BAN, सिडनी, 2022

भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी टी20आई (कोई भी विकेट)

190* – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बनाम AFG, बेंगलुरु, 2024
176 – संजू सैमसन और दीपक हुड्डा बनाम IRE, मालाहाइड, 2022
173 – संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव बनाम BAN, हैदराबाद, 2024
165 – रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम SL, इंदौर, 2017
165 – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम WI, लॉडरहिल, 2023

एक टी20आई पारी में सबसे ज्यादा छक्के

26 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
23 – जापान बनाम चीन, मोंग कोक, 2024
22 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
22 – वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023
22 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024

एक टी20आई पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री

47 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
43 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
42 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
42 – भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
41 – श्रीलंका बनाम केन्या, जोहान्सबर्ग, 2007
41 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019

सर्वोच्च टी20I टीम योग

314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023
297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
278/3 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
278/4 – चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
268/4 – मलेशिया बनाम थाईलैंड, हांग्जो, 2023
267/3 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, तारोबा, 2023

टी20आई में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत का अंतर

168 रन बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
143 रन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
133 रन बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
106 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023
101 रन बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
100 रन बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20आई जीत

29 – युगांडा (2023)
28 – भारत (2022)
21 – तंजानिया (2022)
21* – भारत (2024)
20 – पाकिस्तान (2020)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें