17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN ODI: ईशान किशन को तिहरा शतक नहीं जड़ पाने का अफसोस, डबल सेंचुरी के बाद कह दी बड़ी बात

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ आज दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह उनके करियर का पहला वनडे शतक है. उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दोहरा शतक जड़ने वाले वह दुनिया के सातवें बल्लेबाज है.

टीम इंडिया के युवा आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन ने आज इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लेकिन तिहरा शतक नहीं लगा पाने का उनको अफसोस है. इस 24 साल के खिलाड़ी ने अपने 10वें वनडे मैच में बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंद की पारी में 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन बनाये.

126 गेंद पर ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक

ईशान किशन ने 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया जो इस प्रारूप का सबसे तेज दोहरा शतक है. इससे पहले पुरुष क्रिकेट में यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया था. वह पारी के 36 वें ओवर में आउट हुए. उनकी इस आक्रामक पारी से भारत ने आठ विकेट पर 409 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इशान ने भारतीय पारी के बाद प्रसारणकर्ता ‘सोनीलिव’ से कहा कि जब मैं आउट हुआ था तब 15 ओवर (14.1 ओवर) बचे हुए थे. मेरे पास 300 रन बनाने का मौका था.

Also Read: IND vs BAN ODI: ईशान किशन ने जड़ा वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
सचिन, सहवाग और रोहित के ग्रुप में शामिल हुए किशन

झारखंड का यह बाएं हाथ का बल्लेबाज दोहरा शतक बनाने वाला चौथा भारतीय बल्लेबाज है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बार इस कारनामे को किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक बार दोहरा शतक लगाया है. ईशान ने कहा कि ऐसे दिग्गजों के बीच अपना नाम सुनकर मैं खुश हूं. विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था. मेरा इरादा बहुत साफ था अगर गेंद कमजोर होगी तो मैं उस पर प्रहार करूंगा.

विराट कोहली ने दी खास सलाह

ईशान ने यह पारी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की क्रीज पर मौजूदी में खेली. ईशान ने कहा कि शतक और दोहरे शतक के करीब पहुंचने पर विराट ने उनकी घबराहट को कम करने में मदद की थी. उन्होंने कहा कि मैं विराट भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहा था, और वह मुझे बता रहे थे कि किन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना चाहिये. जब मैं 95 रन पर था तो छक्के के साथ शतक पूरा करना चाहता था लेकिन उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला शतक है इसलिए जोखिम लिये बिना एक-दो रन लेकर इसे पूरा करूं.

Also Read: IND vs BAN: चोटिल रोहित शर्मा मुंबई वापस लौटे, बांग्लादेश सीरीज हार पर आया चीफ कोच राहुल द्रविड़ का बयान
सूर्यकुमार यादव से भी लिये टिप्स

ईशान सूर्यकुमार यादव के काफी करीब है और सूर्यकुमार ने मैच शुरू होने से पहले उन्हें बल्लेबाजी अभ्यास करने की सलाह दी थी. ईशान ने कहा कि मैंने सूर्या भाई से बात की थी. उन्होंने बताया था कि मैच से पहले अगर आप बल्लेबाजी अभ्यास करते हैं तो क्रीज पर उतरने के बाद गेंद का ज्यादा अच्छे से देख पाते हैं. मैं ज्यादा दबाव लिये बिना मौके का फायदा उठाना चाहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें