IND vs BAN: कुलदीप यादव की वापसी, रोहित, दीपक चाहर, कुलदीप सेन के बाहर होने के बाद ऐसी है टीम इंडिया

बांग्लादेश दौर पर टीम इंडिया दो वनडे मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है. अब आखिरी मुकाबला लाज बचाने के लिए जीतना ही होगा. कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल होने के बाद बाहर हो गये हैं. यादव पहले से ही टेस्ट टीम का हिस्सा थे.

By AmleshNandan Sinha | December 9, 2022 5:37 PM
an image

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल के लिए बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा सहित तीन भारतीय क्रिकेटरों के चोटिल होने के कारण सीरीज के अंतिम मैच से बाहर होने के बाद यह फैसला लिया गया. उम्मीद है कि रोहित की गैरमौजूदगी में उपकप्तान केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

न्यूजीलैंड दौरे पर कुलदीप यादव को नहीं मिला था मौका

कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय सीमित ओवरों की टीम में वापसी की थी, लेकिन उन्हें टी20 आई और वनडे सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. कुलदीप को टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश में भारतीय टीम में शामिल होना था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश का यह क्रिकेटर तीसरे वनडे मैच से पहले टीम से जुड़ जायेगा. इस बीच, बीसीसीआई ने कहा कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित की उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जायेगा.

Also Read: IND vs BAN Test: चोटिल रोहित शर्मा की जगह इस क्रिकेटर को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका
दूसरे वनडे में चोटिल हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान दूसरे ओवर में अपने अंगूठे पर चोट लगी थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन किया गया. वह विशेषज्ञ परामर्श के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गये हैं और अंतिम वनडे में नहीं खेल पायेंगे. आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जायेगा, जो 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है.

पहले से ही टेस्ट टीम का हिस्सा थे कुलदीप यादव

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में अकड़न की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गयी. कुलदीप को इसके बाद सीरीज से बाहर कर दिया गया है. साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह भी सीरीज से बाहर हो गये. कुलदीप और दीपक दोनों अब अपनी चोटों से निपटने के लिए एनसीए में रिपोर्ट करेंगे.

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से हराया, चोटिल रोहित शर्मा भी नहीं दिला पाये जीत
तीसरे वनडे के लिए संशोधित भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.

Exit mobile version