Loading election data...

IND vs BAN: वनडे में टीम इंडिया की हार पर भड़के मदनलाल, खिलाड़ियों को जमकर लगायी फटकार

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया ने लगातार दो वनडे हारकर सीरीज गंवा दी है. भारत की इस हार के बाद काफी आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व चीफ कोच और दिग्गज क्रिकेटर मदनलाल ने भी खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगायी है. उन्होंने कहा कि टीम में जोश और जुनून की कमी है.

By Agency | December 8, 2022 11:38 PM

भारत के पूर्व कोच मदनलाल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि टीम में जज्बे और जुनून की कमी थी. भारत बुधवार को दूसरे वनडे में पांच रन से हारकर तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा बैठा है. पहले वनडे में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी. मदनलाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि निश्चित रूप से यह भारतीय टीम सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही. मैंने पिछले कुछ समय में टीम में वो जज्बा नहीं देखा. मैंने पिछले दो वर्षों में उनमें ‘जोश’ नहीं देखा.

मदनलाल ने कही यह बात

मदनलाल ने कहा कि वे भारतीय टीम की तरह बिलकुल भी नहीं लग रहे थे. देश के लिये खेलने के जुनून की कमी थी. या तो वे बहुत थके हुए थे या फिर वे बस लय में बह रहे थे. यह गंभीर चिंता का विषय है. इस साल चोटों से जूझने वाले दीपक चाहर दूसरे वनडे में अपने कोटे के ओवर भी नहीं डाल सके. भारतीय टीम फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रही है जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं.

Also Read: IND vs BAN Test: चोटिल रोहित शर्मा की जगह इस क्रिकेटर को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका
खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का विषय

खिलाड़ियों के फिटनेस मुद्दों की ओर इशारा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा था कि भारत देश के लिये आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकता. मदनलाल ने कहा कि अगर कप्तान यह कह रहा है तो कहीं न कहीं कुछ गलत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या इसके लिये ट्रेनर जिम्मेदार हैं? अनफिट खिलाड़ी क्यों जा रहे हैं? आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हो और नतीजा आपके सामने है.

रोहित शर्मा भी चोटिल

बता दें कि दूसरे वनडे मैच में फिल्डिंग के दौरान खुद कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गये. उनकी अंगुली से खून बह रहा था. चोट के तुरंत बाद उन्होंने मैदान छोड़ दी और उनका स्कैन कराया गया. अब आखिरी वनडे और टेस्ट सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. उनकी जगह टेस्ट टीम में भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. ईश्वरन भारत ए के सलामी बल्लेबाज हैं.

Next Article

Exit mobile version