13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN ODI: होटल के कमरे को भी बना देते हैं ट्रेनिंग कैंप, ईशान किशन के कोच ने खोला बड़ा राज

ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार का बयान सामने आया है. उत्तम मजूमदार ने कहा कि ईशान होटल के कमरे में भी अभ्यास करता है. वह हर दिन अगर 400 गेंद पर बल्लेबाजी करता है तो 200 गेंद पर पावर हिटिंग करता है. किशन मजूमदार के चहेते शिष्य हैं.

भारतीय टीम इस साल जून में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दिल्ली पहुंची तो क्रिकेट कोच उत्तम मजूमदार का फोन बजा और उनसे आईटीसी मौर्या होटल पहुंचने का निवेदन किया गया. फोन कॉल पर दूसरी तरफ उनके चहेते शिष्य ईशान किशन थे. ग्रेटर नोएडा में अपनी क्रिकेट अकादमी चलाने वाले मजूमदार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि ईशान चाहता था कि मैं हर दिन होटल जरूर आया करूं. जब वह मैदान में अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं होता था तब वह एनरिच नोर्किया और कगिसो रबाड़ा जैसे गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंद का सामना करने की तैयारी कर रहा था. वह अपने सिर को सही स्थिति में रखना चाहता था जिससे बाउंसर गेंदों पर कोई परेशानी ना हो.

ईशान किशन होटल के कमरे में भी करते हैं अभ्यास

अपने शिष्य ईशान किशन की रिकॉर्ड दोहरी शतकीय पारी पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा कि ईशान का होटल कमरा अभ्यास सत्र का विस्तारित हिस्सा बन गया था. मैच से चार से पांच दिन पहले वह पुल शॉट का अभ्यास करना शुरू कर दिया करता था. इसमें उनकी कोशिश मानसिकता को मजबूत करने की थी. उस मैच में उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 76 रन बनाये थे. ईशान का शॉर्ट गेंदों पर यह अभ्यास इस लिए भी जरूरी था क्योंकि जून में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमार की गेंद उनके सिर (हेलमेट) पर लगी थी.

Also Read: IND vs BAN ODI: ईशान किशन को तिहरा शतक नहीं जड़ पाने का अफसोस, डबल सेंचुरी के बाद कह दी बड़ी बात
शॉर्ट पिच गेंद खेलने के लिए किया काफी अभ्यास

इसके बाद शॉर्ट पिच गेंदों पर उनकी तकनीक को लेकर सवाल उठे लेकिन उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इबादत हुसैन की गेंद पर आसानी से छक्के जड़े. कोच ने कहा कि सात दिसंबर को मेरा जन्मदिन था और ईशान की इस पारी से ऐसा लग रहा कि मेरे अपने बच्चे ने ही मुझे जन्मदिन का तोहफा दिया है. मजूमदार ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि ईशान अभी 24 साल के है और उनके पिता प्रणव पांडे जब पटना स्थित बिहार क्रिकेट अकादमी में ईशान को लेकर गये थे तब उनकी उम्र महज छह साल थी. पिछले 18 साल से इशान मेरे साथ हैं.

एमएस धोनी भी ईशान को करते हैं पसंद

मजूमदार ने कहा कि ज्यादा लोगों को यह बात पता नहीं है कि जब बिहार की रणजी टीम पर प्रतिबंध लगा था तब मैं भी उनकी संभावित खिलाड़ियों की सूची में था. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और मैं एक ही कमरे में रहते थे. उन्होंने कहा कि ईशान जब प्रशिक्षण के लिए आये थे तब उनका कद-काठी इतना छोटा था कि मुझे उन्हें हाथ नीचे करके गेंदबाजी करनी होती थी. लेकिन उसका कवर ड्राइव देकर मैंने उनके पिता को कह दिया था कि अगर उसकी किस्मत बहुत खराब हुई तभी वह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करेगा.

Also Read: IND vs BAN ODI: ईशान किशन ने जड़ा वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
किशन ने आज लगाये 10 छक्के

ईशान की दोहरी शतकीय पारी के दौरान लगाये छक्के से कोच काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि आप ने उनके बल्ले से निकले 10 छक्कों को आज देखा होगा. अपको अंदाजा हो गया होगा कि छोटे कद के बाद भी वह कितने ताकत से शॉट लगाता है. वह नेट पर पांच से छह सौ गेंद का सामना करता है इसमें से 200 गेंद पर पावर हिटिंग का प्रयास करता है. मजूमदार ने बताया कि ईशान ने जब झारखंड का प्रतिनिधित्व करना शुरू किया तब धोनी ने भी उनकी प्रतिभा का लोहा माना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें