24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN: 3 विकेट झटककर रवि बिश्नोई ने किया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs BAN: भारत ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में 133 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. बल्लेबाजी में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का जलवा रहा, जबकि गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन किया. बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाए और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.

IND vs BAN: टीम इंडिया ने शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने बांग्लादेश के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया. बिश्नोई ने इस तीन विकेट की मदद से अपने 50 टी20 विकेट पूरे किए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह भारत के लिए 50 टी20 विकेट चटकाने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही, वह अर्शदीप सिंह के साथ इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले दूसरे संयुक्त सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs BAN: बिश्नोई ने कही यह बात

रवि बिश्नोई ने मैच के बाद अपनी इस उपलब्धि पर कहा, “मैं इस छोटी सी उपलब्धि से बहुत खुश हूं. जब टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है तो यह अच्छा दबाव होता है. मैं इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहता था.” बिश्नोई ने अपने चार ओवरों में 3/30 का आंकड़ा पेश किया. वह भारत के लिए 50 टी-20 विकेट लेने वाले सबसे युवा (24 वर्ष, 37 दिन) खिलाड़ी बने. बिश्नोई ने खेल में आत्म-सुधार और अनुकूलनशीलता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “खेल को बाहर से देखना भी अच्छा लगता है. आपको खुद पर काम करने और उसके अनुसार चीजों पर काम करने की जरूरत है.”

12101 Pti10 12 2024 000427A
Hyderabad: India’s Ravi Bishnoi celebrates with teammates after taking the wicket of Bangladesh’s Litton Das

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, सीरीज किया क्लीन स्वीप, लगी रिकॉर्ड की झड़ी

IND vs BAN: संजू सैमसन ने एक ओवर में लगाए 5 छक्के, देखें वीडियो

IND vs BAN: सैमसन और सूर्या ने मचाया गदर

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर अभिषेक शर्मा को चार गेंदों में मात्र चार रन पर आउट हो गए. 2.1 ओवर में भारत का स्कोर 23/1 था. इसके बाद संजू सैमसन का बल्ला गरजा. सैमसन ने शानदार शुरुआत की और दूसरे ओवर में तस्कीन अहमद की गेंदों पर चार चौके जड़े. सैमसन के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए. दोनों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर खुलकर आक्रमण किया. भारत ने 4.2 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया.

IND vs BAN: 10 ओवर में भारत का स्कोर 150 के पार

अगले ओवर में सूर्यकुमार ने तनजीम की धज्जियां उड़ा दीं. उन्हें तीन चौके और एक छक्का लगाया, जिससे पावरप्ले की समाप्ति पर स्कोर 82/1 हो गया, जिसमें सैमसन (37) और सूर्यकुमार (35) रन बनाकर खेल रहे थे. सैमसन ने अगले ओवर में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और रिशाद हुसैन की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाकर अपना तीसरा टी20 अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 22 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाए. भारत ने 7.1 ओवर में 100 रन पूरे किए. 10वां ओवर भारत के लिए बहुत ही शानदार रहा. सैमसन ने रिशाद की गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़े. 10 ओवर के अंत में भारत का स्कोर 152/1 था.

IND vs BAN: 164 के स्कोर पर सिमटा बांग्लादेश

सूर्यकुमार ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 23 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. महेदी हसन के सिर के ऊपर से एक बेहतरीन चौका लगाकर सैमसन ने सिर्फ 40 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से अपना पहला टी20 शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने दो और चौके लगाए और 111 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 35 गेंद पर 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत ने बांग्लादेश को 298 रनों का लक्ष्य दिया. बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें