IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बीच रोहित शर्मा ने खोया आपा, खिलाड़ी को अपशब्द कहा, देखें Video
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे और युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को अपशब्द कह दिया. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
IND vs BAN Rohit Sharma Abuse: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रविवार को ढाका में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रनों का छोटा लक्ष्य दिया था. जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी लड़खड़ायी, लेकिन आखिरी विकेट के अर्धशतकीय साझेदारी से टीम ने जीत दर्ज की. वहीं मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आपा खो दिया और सरेआम साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को खराब फील्डिंग के चलते गाली दे दी. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मेहदी हसन का कैच छोड़ने पर हुए गुस्सा
दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर में मेहदी हसन मिराज ने शर्दुल ठाकुर की गेंद पर एक हवाई शॉट खेला और वह पीछे खड़े वाशिंगटन सुंदर के पास जा गिरा, लेकिन इस दौरान वाशिंगटन सुंदर ने कैच लपकने का प्रयास तक नहीं किया. इस वजह से रोहित शर्मा ने बीच मैदान में खड़े होकर गाली दे डाली. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे ठीक पहले भारतीय उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी मेहदी हसन का आसान कैच छोड़ा था. इन गलतियों ने ही टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
Rohit Sharma abuses to Washington Sundar, cool captain got angry 😡#INDvsBAN #RohitSharma𓃵 #RohitSharma Rohit Sharma#CricketTwitter #CricketWorldCup #cricketlovers #BANvIND #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/dDRiQRLWin
— Er.Rajeshwar Maurya💙 (@RajeshwarMaur11) December 4, 2022
Also Read: IND vs BAN: मेहदी हसन और शाकिब के कमाल से बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को एक विकेट से हराया
मेहदी हसन दो जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया
इन दो जीवनदान का भरपूर फायदा मेहदी हसन ने उठाया और उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी. साथ ही मेहदी हसन मिराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी की. मेहदी हसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया. बहरहाल, मेजबान बांग्लादेश पहला वनडे जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा.