IND vs BAN Score 2nd Test : भारी बारिश ने बिगाड़ा खेल, मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने बनाए 3 विकेट पर 107 रन

IND vs BAN Score 2nd Test: भारत ने दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि बारिश के कारण पहले दिन का मैच समय से पहले खत्म हो गया है. मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं.

By Amitabh Kumar | September 27, 2024 4:30 PM
an image

IND vs BAN Score 2nd Test: कानपुर में भारी बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दिन का टेस्ट मैच खत्म हो गया है. गुरुवार देर रात बारिश होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ था. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं बारिश के कारण खेल समय से थोड़ा पहले ही खत्म कर दिया गया. बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले दिन के शुरुआती सत्र में तीन विकेट पर 107 रन बनाये.

आकाशदीप ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा

भारत ने दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बीती रात बारिश हुई जिसकी वजह से आउटफील्ड गीली हो गई और टॉस में देरी हुई. मैदान को सुखाने के लिए ‘सुपर-सॉपर’ की मदद ली गयी. 13वां ओवर लेकर आए आकाशदीप ने पहली ही गेंद पर इस्लाम को विकेट के आगे फंसा दिया. हालांकि अंपायर ने LBW आउट नहीं दिया, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया. रिव्यू का फैसला भारत के हक में रहा. आकाशदीप ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया.

इससे पहले 9वें ओवर में आकाशदीप ने जाकिर को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी. गली की दिशा में यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच लपका था. 17वां ओवर लेकर आए आकाशदीप की तीसरी गेंद पर मोमिनुल हक ने चौका जड़ा जिससे बांग्लादेश के 50 रन पूरे हुए.

टीम इंडिया बिना बदलाव के मैदान में

भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर रही है, जबकि बांग्लादेश ने दो बदलाव किये हैं. नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह प्लेइंग इलेवन में खालिद अहमद और ताइजुल इस्लाम को मौका मिला है. टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच 280 रन से जीतकर 1-0 से आगे है.

Read Also : India vs Bangladesh 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के मैच पर मंडराया बारिश का खतरा

पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी

ग्रीन पार्क के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलती रही है. भले ही इसमें शुरू तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन खेल आगे बढ़ाने के साथ इसकी प्रकृति बदलती नजर आ सकती है.

Exit mobile version