IND vs BAN Score 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल अबतक शुरू नहीं हो पाया है. बारिश के कारण दूसरे दिन लंक ब्रेक तक खेल शुरू नहीं हो सका. बारिश रुक गई है, सुपर सोपर्स कवर पर चल रहे हैं लेकिन रोशनी में सुधार नहीं हो सका है. इससे पहले तेज गेंदबाज आकाश दीप (34 रन पर 2 विकेट) अपनी शुरुआती स्पैल में प्रभावी नजर आए, तो वही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो को चलता कर बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारत को मजबूत स्थिति में रखा.
बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए
मौसम के पूर्वानुमान से पहले से ही बारिश की संभावना थी और शुरुआती दिन सिर्फ 35 ओवर को खेल संभव हो सका. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिये थे. इस समय मुशफिकुर रहीम (6) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो ने इस दौरान अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अश्विन की गेंद पढ़ने में नाकाम रहे और 31 रन बनाकर LBW हो गये. बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गयी थी, जिससे दिन का खेल एक घंटे की देर से शुरू हुआ था. भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.
Read Also : India vs Bangladesh 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के मैच पर मंडराया बारिश का खतरा