IND vs BAN T20: दिव्यांग क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 36 रनों से दी मात
झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मेकॉन स्टेडियम रांची में खेले जा रहे 'रॉयल एसएस कप' के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 110 रनों का लक्ष्य दिया. जबाव में बांग्लादेश की टीम 73 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने मैच जीत लिया.
दिव्यांगजनों के अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट सीरीज ‘रॉयल एसएस कप’ में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को से 36 रनों से हराया. बारिश के कारण यह मैच 8-8 ओवर का खेला गया. रांची के मेकॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 110 रनों का लक्ष्य दिया. जबाव में बांग्लादेश की टीम 73 रन ही बना सकी. इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है. वहीं सीरीज का फाइनल मुकाबला कल यानि 29 सितंबर को खेला जाएगा.
भारत के लिए गुलामुद्दीन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा आयोजीत में झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मेकॉन स्टेडियम रांची में खेले जा रहे ‘रॉयल एसएस कप’ के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआच अच्छी नहीं रही और 1.1 ओवर में 7 रन पर दो विकेट गंवा दिए. उसके बाद गुलामुद्दीन 61 (24 गेंद), कैलाश 17 (8 गेंद) और निशांत 10 (5 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 8 ओवरों में 04 विकेट पर 109 रन तक पहुंचाया. मोनिर और थिरथों ने एक-एक विकेट लिया जबकि ह्रीदोय को 2 विकेट मिला.
Also Read: फीफा ने सुनिल छेत्री के सम्मान में ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ नाम से जारी किया सीरीज, विराट कोहली ने दी बधाई
भारतीय गेंदबाजी के फेल हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज
110 के लक्ष्य लेकर जवाबी पारी खेलते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज सटीक भारतीय गेंदबाजी के समक्ष टीक नहीं सके 5 विकेट खोकर 8 ओवरों में केवल 73 ही रन बना सके. राँची के निशांत कुमार उपाध्याय ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 2 विकेट लिया. आज के मैच के लिए गुलामुद्दीन मैन ऑफ थे मैच चुने गए. आज का मैच बांग्लादेशी कप्तान सौमित खान का अंतिम मैच था. दोनों देशों के खिलाड़ियों ने उन्हे भवभीनी विदाई दी. वहीं मैच का उद्घाटन झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने टॉस करा कर किया.