IND vs BAN Test: बांग्लादेश के 3 शुरुआती विकेट चटकाने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया, क्या था प्लान

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है. भारत ने जहां पहली पारी में 404 रन बनाये, वहीं बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज 133 के स्कोर पर आउट हो गये हैं. मोहम्मद सिराज ने मेहमान टीम को तीन शुरुआती झटके दिये.

By AmleshNandan Sinha | December 15, 2022 9:19 PM
an image

भारत के दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को बांग्लादेश को पहली पारी में बड़ा झटका दिया है. उन्होंने तीन शुरुआती विकेट चटकाकर पूरी टीम की कमर तोड़ दी. उसके बाद का कसर कुलदीप यादव ने पूरा किया. कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर मध्यक्रम को भी ध्वस्त कर दिया. बांग्लादेश दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सका था. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये.

सिराज ने कही यह बात

मोहम्मद सिराज ने कहा कि उन्हें लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की रणनीति का फायदा मिला. सिराज ने आज दूसरे दिन 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जबकि कुलदीप यादवन ने 33 रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट किया. सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर लाइन एवं लेंथ से गेंदबाजी करने को दिया. उन्होंने कहा कि लाल गेंद मेरी पसंदीदा है. मैं लाल गेंद से ज्यादा निरंतर गेंदबाजी करता हूं क्योंकि इसमें लाइन एवं लेंथ अहम होती है. श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए.

Also Read: मोहम्मद सिराज ने काउंटी डेब्यू में ही किया कमाल, वार्विकशायर के लिए पांच विकेट चटकाये, VIDEO
सिराज ने बनायी थी योजना

सिराज ने कहा कि मेरी रणनीति लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी क्योंकि यह इस तरह का विकेट है कि अगर आप ज्यादा कोशिश करोगे तो आपके पास रन लुटाने के काफी मौके हैं. मेरी योजना एक ही जगह पर गेंदबाजी करने की थी जिससे मुझे सफलता मिली. सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करने के लिये ‘स्टंप-टू-स्टंप’ गेंदबाजी करनी चाहिए.

भारत के पास जीत का मौका

इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि जितना ज्यादा आप स्टंप लाइन में गेंदबाजी करोगे, उतना बेहतर होगा क्योंकि तब आपके पास पगबाधा करने का मौका होता है. भारत के पास इस टेस्ट मैच को जीतने का पूरा मौका है. पहली पारी में भारत के स्टार बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाये. दूसरी पारी में उनके पास मौका है. इसी तरह की धारदार गेंदबाजी दूसरी पारी में भी हुई को भारत पहला टेस्ट मैच जीत सकता है.

समाचर एजेंसी पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ

Exit mobile version