24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs BAN Test: भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, 4 टॉप बल्लेबाज आउट, जीत के लिए 100 रनों की जरूरत

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को 100 रनों की जरूरत है. चार टॉप भारतीय बल्लेबाज आउट हो गये हैं. केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट गये हैं. भारत के पार विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में अब केवल ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बचे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया के शीर्ष क्रम ने निराश किया और चार टॉप के बल्लेबाज कुछ ही मिनटों में आउट होकर पवेलियन लौट गये. भारत को दूसरी पारी में पहला झटका कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा. उसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गये. शुभमन गिल ने थोड़ा संभलकर खेलने का प्रयास किया लेकिन वह भी पवेलियन लौट गये.

विराट कोहली एक रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली एक रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने तीन विकेट चटकाये. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिये हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 100 रनों की जरूरत है. अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट क्रीज पर मौजूद हैं. मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

भारत का लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

इस सीरीज में क्लीन स्वीप करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय टीम के लिए लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं होगा. पिट से टर्न और उछाल मिल रही है, जिसका फायदा बांग्लादेश के गेंदबाज उठा रहे हैं. शाकिब अल हसन को भी एक सफलता मिली है. भारत के पास दो विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर अब भी बचे हुए हैं.

Also Read: IPL Auction: एमएस धोनी के CSK ने बेन स्टोक्स के रूप में खरीदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, MI को भाये कैमरन ग्रीन
बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी रही खराब

बांग्लादेश के बल्लेबाजों को भी पिच से मिल रही टर्न और उछाल से काफी परेशानी हुई इसके बावजूद लिटन दास ने 73 और जाकिर हसन ने 51 रनों की पारी खेली. नीचले क्रम के बल्लेबाज नुरुल हसन और तास्किन अहमद ने 31-31 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश पहली पारी में 227 रन पर सिमट गयी थी. भारत ने 314 रन बनाकर 87 रनों की बढ़त ली. दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 231 रन बनाये और भारत को 145 रनों का लक्ष्य दिया. अब भारत को सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए 100 रन बनाने हैं. जबकि बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए अब भी छह विकेट चटकाने हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें